in

ट्रम्प का शपथ ग्रहण खुले में नहीं होगा: भीषण ठंड के कारण लिया गया फैसला, 40 साल में पहली बार बदली जाएगी जगह Today World News

ट्रम्प का शपथ ग्रहण खुले में नहीं होगा:  भीषण ठंड के कारण लिया गया फैसला, 40 साल में पहली बार बदली जाएगी जगह Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटनकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को भीषण ठंड की वजह से खुले में न होकर यूएस कैपिटल हिल (संसद) के अंदर होगा। 40 साल में यह पहली बार होगा जब अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह अंदर आयोजित किया जाएगा।

ट्रम्प ने शुक्रवार को अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर कहा देश में आर्कटिक तूफान चल रहा है । मैं नहीं चाहता कि लोग किसी भी तरह से घायल हों। इसलिए मैंने प्रार्थना और अन्य भाषणों के अलावा उद्घाटन भाषण भी कैपिटल रोटुंडा ( इमारत के अंदर बना गोलाकार कमरा) में दिए जाने का आदेश दिया है।

इससे पहले 1985 में रोनाल्ड रीगन का शपथ ग्रहण भी कैपिटल रोटुंडा में हुआ था। कैपिटल रोटुंडा कैपिटल बिल्डिंग में गुंबद के नीचे है। यह अमेरिकी संसद के दोनों सदनों की ओर जाने वाले गलियारों से जुड़ा हुआ है।

पोलर वोर्टेक्स से जूझ रहा है अमेरिका

अमेरिका के कई राज्य इस समय भीषण ठंडी हवाओं से जूझ रहे हैं। इसकी बड़ी वजह पोलर वोर्टेक्स (ध्रुवीय भंवर) को माना जा रहा है। पोलर वोर्टेक्स काउंटर क्‍लॉकवाइज (घड़ी की उल्‍टी दिशा) बहती हैं। पोलर वोर्टेक्स भौगोलिक संरचना के कारण आमतौर पर नॉर्थ पोल के चारों ओर घूमता है, लेकिन जब यह दक्षिण की तरफ बढ़ता है तो अमेरिका, यूरोप और एशिया में भारी ठंड लाता है।

क्‍या खतरे हो सकते हैं

जब पोलर वोर्टेक्स चल रही हों, तब घर से बाहर निकलना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। इस वक्त बिना विंटर किट के बाहर निकलने पर 5 से 7 मिनट में दिल का दौरा पड़ सकता है। इसके अलावा स्किन जम सकती है। ऐसे मौसम में गाड़ी भी स्‍टार्ट नहीं होती हैं। इससे बचने का सिर्फ एक ही उपाय है कि जब ध्रुवीय हवाएं चल रही हों, तब घर के भीतर ही रहें।

कुछ रिसर्च से पता चला है कि बीते कुछ सालों में आर्कटिक तेजी से गर्म हो रहा है, जिससे पोलर वोर्टेक्स दक्षिण की तरफ शिफ्ट हो रहा है।

[ad_2]
ट्रम्प का शपथ ग्रहण खुले में नहीं होगा: भीषण ठंड के कारण लिया गया फैसला, 40 साल में पहली बार बदली जाएगी जगह

Zomato ने Blinkit में किया 500 करोड़ रुपये का निवेश Business News & Hub

Zomato ने Blinkit में किया 500 करोड़ रुपये का निवेश Business News & Hub

सुबह खाली पेट अमरूद खाना फायदेमंद है या नुकसानदायक, जानिए इसके बारे में सबकुछ Health Updates

सुबह खाली पेट अमरूद खाना फायदेमंद है या नुकसानदायक, जानिए इसके बारे में सबकुछ Health Updates