in

ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में 4 बार पलटा टैंकर, देखें एक्सीडेंट का VIDEO – India TV Hindi Politics & News

ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में 4 बार पलटा टैंकर, देखें एक्सीडेंट का VIDEO  – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : SCREENGRAB
ओवरटेक करने के चक्कर में पलटा टैंकर

अक्सर आपने सड़कों पर देखा होगा कुछ लोग टशन दिखाने के चक्कर में तेज रफ्तार में अपनी बाइक, कार आदि वाहन निकालते हैं, जिसके गुजरते ही आप एक पल के लिए डर जाते हैं कि कहीं आपको टक्कर न लग जाए। ओवरटेक करने के चक्कर में न जाने इस देश में कितने ही हादसे होते रहते हैं लेकिन लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं है। ऐसी ही एक वीडियो कर्नाटक से सामने आ रहा है। जहां एक ट्रक को एक टैंकर फुल स्पीड में ओवरटेक करने के फिराक में था, पर वह जैसे ही ट्रक के पास पहुंचा वह बुरी तरह पलट गया।

ट्रक से निकलना चाहता था आगे

यह खतरनाक घटना बेंगलुरु की है, यहां एक ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में एक पानी का टैंकर पलट गया। पहले वह टैंकर एक ट्रक का पीछे चल रहा था, लेकिन अचानक टैंकर चालक को जानें क्या सूझी उसने ट्रक को तेज स्पीड में ओवरटेक करने की सोची। ट्रक के करीब जैसे ही टैंकर आया वह बुरी तरह सड़क पर बुरी तरह गोते लगाते हुए पलट गया।

दोमसंद्रा की ओर जा रहा था टैंकर

यह घटना सोमवार दोपहर में बेंगलुरू में घटी, पानी का टैंकर वरथुर से दोमसंद्रा की ओर जा रहा था। यह दुर्घटना ट्रक से आगे चल रहे एक कार में पीछे की ओर लगे डैश कैम पर कैद हो गई। जिसमें साफ-साफ दिख रहा कि टैंकर चालक तेजी के साथ ट्रक को पीछे करने की कोशिश में था। इसके बाद जैसे ही वह ट्रक के किनार पहुंचा वह किनारे से ही उसे ओवरटेक करने के लिए बाईं ओर मोड़ा, लेकिन चालक टैंकर पर से नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद टैंकर किसी फिल्मी दृश्य के जैसे एक-दो नहीं बल्कि 4 बार पलटी खा गया। 

बाल-बाल बचा ट्रक

जबकि वहीं टैंकर के पीछे वाला ट्रक समय पर ब्रेक लगाकर रुक गया और वह पानी के टैंकर से टकराने से बच गया। इस घटना में टैंकर का चालक और सह-चालक बुरी तरह घायल हो गए हैं, जिसके बाद उन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

#

ये भी पढ़ें:

अमेरिका ने शेयर की तहव्वुर राणा से जुड़ी अहम जानकारियां, हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

DB स्टॉक घोटाला: CBI ने पुष्पजीत पुरकायस्थ और संदीप गुप्ता को गिरफ्तार किया

Latest India News



[ad_2]
ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में 4 बार पलटा टैंकर, देखें एक्सीडेंट का VIDEO – India TV Hindi

FAA emergency order grounds NYC helicopter tour company involved in deadly crash Today World News

FAA emergency order grounds NYC helicopter tour company involved in deadly crash Today World News

100 दिन में संकल्प पत्र के 19 वादे किए पूरे : सैनी  Latest Haryana News

100 दिन में संकल्प पत्र के 19 वादे किए पूरे : सैनी Latest Haryana News