in

ट्रंप से यारी मस्क को पड़ी भारी! मुंह के बल गिर रही नेटवर्थ – India TV Hindi Business News & Hub

ट्रंप से यारी मस्क को पड़ी भारी! मुंह के बल गिर रही नेटवर्थ – India TV Hindi Business News & Hub
#

[ad_1]

Photo:FILE एलन मस्क और ट्रंप

Elon Musk Networth : दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की नेटवर्थ में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। मस्क की दौलत में अगर इसी तरह से गिरावट आती रही, तो जल्द ही उनसे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब छिन सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद एलन मस्क की नेटवर्थ में असामान्य तेजी देखने को मिली थी। लेकिन कुछ समय बाद ही मस्क की दौलत का गिरना भी शुरू हो गया। तीन महीने पहले एलन मस्क की नेटवर्थ 486 अरब डॉलर पर पहुंच गई थी। अब मस्क की नेटवर्थ गिरकर 307 अरब डॉलर रह गई है। इस तरह उनकी नेटवर्थ तीन महीने में ही 179 अरब डॉलर गिर गई है। मस्क की दौलत में आई इस गिरावट का एक बड़ा कारण भी ट्रंप ही है। ट्रंप विरोधी टेस्ला का बॉयकॉट कर रहे हैं, जिससे टेस्ला की बिक्री में जबरदस्त गिरावट आई है।

#

2025 में 126 अरब डॉलर का नुकसान

इस साल अब तक एलन मस्क की नेटवर्थ में 126 अरब डॉलर की गिरावट आ चुकी है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, इस समय मस्क की नेटवर्थ 307 अरब डॉलर बनी हुई है। वे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। एलन मस्क के बाद अमेजन के जेफ बेजोस दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनकी नेटवर्थ इस समय 218 अरब डॉलर है। बेजोस की नेटवर्थ में भी इस साल अब तक 21.2 अरब डॉलर की गिरावट आ चुकी है।

क्यों गिर रही है मस्क की दौलत?

मस्क की नेटवर्थ में सबसे बड़ा हिस्सा टेस्ला से आता है। टेस्ला के अभी बुरे दिन चल रहे हैं। सोमवार को टेस्ला के शेयर 15% टूट गये थे। पिछले तीन महीने में टेस्ला का शेयर 50% से ज्यादा गिर चुका है। यह शेयर 479 डॉलर से गिरकर 231 डॉलर पर आ गया है। टेस्ला का मार्केट कैप गिरने से मस्क की दौलत भी कम हो रही है।

क्यों नहीं बिक रही टेस्ला?

बीते कुछ महीनों से टेस्ला की बिक्री में बड़ी गिरावट आई है। यूरोप में टेस्ला की बिक्री 45 फीसदी गिरी है। जर्मनी में टेस्ला की बिक्री 76 फीसदी गिर गई है। चीन में भी टेस्ला की बिक्री 11.5 फीसदी गिर गई है। इस समय चीन की BYD सबसे बड़ी कार कंपनी है। बीवाईडी समेत चीन की कंपनियां सस्ती इलेक्ट्रिक कारें बना रही हैं। इस वजह से टेस्ला पिट रही है। दूसरी तरफ ट्रंप और मस्क के साथ आने से ट्रंप विरोधियों ने टेस्ला का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है। बहुत सी जगहों पर मस्क का बॉयकॉट किया जा रहा है।

Latest Business News



[ad_2]
ट्रंप से यारी मस्क को पड़ी भारी! मुंह के बल गिर रही नेटवर्थ – India TV Hindi

#
उत्तराखंड: धर्म की आड़ में जमीन कब्जे का खेल, 15 दिनों में 52 अवैध मदरसे सील – India TV Hindi Politics & News

उत्तराखंड: धर्म की आड़ में जमीन कब्जे का खेल, 15 दिनों में 52 अवैध मदरसे सील – India TV Hindi Politics & News

पंत की बहन का शादी का फंक्शन, धोनी-रैना पहुंचे:  मसूरी में संगीत सेरेमनी में जमकर थिरके; बिजनेसमैन अंकित चौधरी के साथ सात फेरे लेंगी साक्षी Today Sports News

पंत की बहन का शादी का फंक्शन, धोनी-रैना पहुंचे: मसूरी में संगीत सेरेमनी में जमकर थिरके; बिजनेसमैन अंकित चौधरी के साथ सात फेरे लेंगी साक्षी Today Sports News