in

ट्रंप रेसिप्रोकल टैरिफ योजना पर अड़े, 2 अप्रैल को बताया अमेरिका के लिए मुक्ति दिवस – India TV Hindi Today World News

ट्रंप रेसिप्रोकल टैरिफ योजना पर अड़े, 2 अप्रैल को बताया अमेरिका के लिए मुक्ति दिवस – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

America Reciprocal Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और चीन समेत कई देशों की ओर से लगाए जा रहे  टैरिफ को अनुचित बताते हुए 2 अप्रैल से जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अमेरिका दूसरे देशों से आयात पर वही शुल्क लगाएगा, जो वो अमेरिकी निर्यात पर लगाते हैं। ट्रंप ने कहा है कि उनका स्टील और एल्युमीनियम टैरिफ पर छूट देने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी व्यापार भागीदारों पर रेसिप्रोकल टैरिफ 2 अप्रैल को क्षेत्रीय टैरिफ के साथ-साथ लगाए जाएंगे।

कैसे तय होगी दर

रेसिप्रोकल टैरिफ का मतलब होगा कि ट्रंप प्रशासन अमेरिका में आयात पर टैरिफ दरें लगाएगा, जो अन्य देशों में इसके निर्यात का सामना करने वाले टैरिफ और गैर-टैरिफ बाधाओं को शामिल करते हुए एक गणना पर आधारित होगा। अमेरिका ने चीन पर 20 फीसदी टैरिफ दर और स्टील तथा एल्युमीनियम पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाया है। ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्होंने ऑटोमेकर के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से कहा कि उन्हें कनाडा और मेक्सिको से उत्पादन को अमेरिका में स्थानांतरित करना चाहिए।  

‘2 अप्रैल देश के लिए मुक्ति दिवस’

डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा था, “2 अप्रैल हमारे देश के लिए एक मुक्ति दिवस है। हम उस धन का कुछ हिस्सा वापस पा रहे हैं, जिसे बहुत ही मूर्ख राष्ट्रपतियों ने इसलिए दे दिया क्योंकि उन्हें पता ही नहीं था कि वो क्या कर रहे हैं।” अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “वो हमसे शुल्क लेते हैं और हम उनसे शुल्क लेते हैं, ऑटोमोबाइल, स्टील और एल्युमीनियम पर हम अतिरिक्त शुल्क लगाने जा रहे हैं।” उन्होंने कहा, “अगर वो हमें अपने बाजार से बाहर रखने के लिए नॉन-मॉनिटरी टैरिफ लगाते हैं, तो हम भी उनके बाजार में यही करेंगे।”

अमेरिका भी करेगा जवाबी कार्रवाई

कांग्रेस के संयुक्त सत्र में अपने दूसरे कार्यकाल के पहले संबोधन में ट्रंप ने उन देशों के नाम लिए थे, जिनके बारे में उनका मानना ​​है कि वो अमेरिकी वस्तुओं पर ‘बहुत अधिक’ और ‘अनुचित’ टैरिफ लगाते हैं। उन्होंने कहा, “भारत हमसे 100 प्रतिशत से अधिक ऑटो टैरिफ वसूलता है।” ट्रंप ने यह भी कहा था यूरोपीय संघ (EU), चीन, ब्राजील, मेक्सिको और कनाडा जैसे देशों ने दशकों से अमेरिका पर अधिक शुल्क लगाए हैं। अब अमेरिका भी जवाबी कार्रवाई करेगा।  

#

यह भी पढ़ें:

ट्रंप का आदेश मिलते ही हूतियों पर कहर बनकर टूटी अमेरिका सेना, किए ताबड़तोड़ हमले

अमेरिका में ट्रिपल अटैक! बवंडर, धूल भरी आंधी और जंगल में लगी आग ने मचाई तबाही; भयावह हैं हालात

Latest World News



[ad_2]
ट्रंप रेसिप्रोकल टैरिफ योजना पर अड़े, 2 अप्रैल को बताया अमेरिका के लिए मुक्ति दिवस – India TV Hindi

‘Rigid’ Hong Kong office turned into artists’ satire Today World News

‘Rigid’ Hong Kong office turned into artists’ satire Today World News

इस खतरनाक कैंसर से होता है लिवर की बीमारियों का कनेक्शन, स्टडी में हुआ डराने वाला खुलासा Health Updates

इस खतरनाक कैंसर से होता है लिवर की बीमारियों का कनेक्शन, स्टडी में हुआ डराने वाला खुलासा Health Updates