in

ट्रंप प्रशासन का अपनों पर ही सितम, पूर्व सैनिक विभाग से 80 हजार कर्मचारियों की छंटनी योजना तैयार, मचा बवाल – India TV Hindi Today World News

ट्रंप प्रशासन का अपनों पर ही सितम, पूर्व सैनिक विभाग से 80 हजार कर्मचारियों की छंटनी योजना तैयार, मचा बवाल – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति।

वाशिंगटन: अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने अपनों पर ही सितम ढाना शुरू कर दिया है। ट्रंप प्रशासन ने पूर्व सैनिक विभाग से 80 हजार कर्मचारियों की छंटनी योजना तैयार कर दी है। इससे कर्मचारियों ने अभी से बवाल करना शुरू कर दिया है। दरअसल पूर्व सैनिक विभाग अपने पुनर्गठन की योजना बना रहा है, जिसमें लाखों पूर्व सैनिकों को स्वास्थ्य देखभाल और अन्य सेवाएं प्रदान करने वाली इस एजेंसी से 80,000 से अधिक नौकरियों में कटौती शामिल है।

#

इस बाबत अमेरिकी समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटिड प्रेस’ को प्राप्त आंतरिक मेमो से यह जानकारी मिली है। पूर्व सैनिक विभाग के ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ क्रिस्टोफर सिरेक ने मंगलवार को एजेंसी के शीर्ष अधिकारियों को बताया कि इस पुनर्गठन का उद्देश्य पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की कटौती करना है, ताकि कर्मचारियों का स्तर 2019 के समान हो जाए जब उनकी संख्या चार लाख से कम थी।

बाइडेन ने दिया था विस्तार

बाइडेन प्रशासन के दौरान इस विभाग का विस्तार किया गया था और अगर इस योजना पर आगे बढ़ा गया तो कई हज़ार कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। मेमो में शीर्ष-स्तरीय कर्मचारियों को अगस्त में एजेंसी-व्यापी पुनर्गठन के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है, ताकि कार्यबल का आकार बदला जा सके और उसे मिशन एवं संशोधित संरचना के अनुरूप बनाया जा सके। इसमें एजेंसी के अधिकारियों से व्हाइट हाउस के सरकारी दक्षता विभाग के साथ मिलकर काम करने का भी आह्वान किया गया है।  (एपी)

 

Latest World News



[ad_2]
ट्रंप प्रशासन का अपनों पर ही सितम, पूर्व सैनिक विभाग से 80 हजार कर्मचारियों की छंटनी योजना तैयार, मचा बवाल – India TV Hindi

तेजस्वी सूर्या ने रचाई शादी, शिवश्री स्कंदप्रसाद संग शादी के बंधन में बंधे- Photos – India TV Hindi Politics & News

तेजस्वी सूर्या ने रचाई शादी, शिवश्री स्कंदप्रसाद संग शादी के बंधन में बंधे- Photos – India TV Hindi Politics & News

कंटेट क्रिएटर्स सावधान! Scam करने के लिए यह नया तरीका अपना रहे स्कैमर्स, YouTube ने दी वॉर्निंग Today Tech News

कंटेट क्रिएटर्स सावधान! Scam करने के लिए यह नया तरीका अपना रहे स्कैमर्स, YouTube ने दी वॉर्निंग Today Tech News