in

ट्रंप ने बेटी टिफनी के ससुर को दी बड़ी जिम्मेदारी, अब समधी मासाद बौलोस से लेंगे सलाह – India TV Hindi Today World News

ट्रंप ने बेटी टिफनी के ससुर को दी बड़ी जिम्मेदारी, अब समधी मासाद बौलोस से लेंगे सलाह – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
डोनाल्ड ट्रंप, मासाद बौलोस और उनकी बेटी टिफनी

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी बेटी टिफनी के ससुर को मध्य पूर्व मामलों का सलाहकार नियुक्त किया है। ट्रंप ने रविवार को लेबनानी अमेरिकी व्यवसायी मासाद बौलोस को अरब और पश्चिम एशिया मामलों पर वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किए जाने की घोषणा की है। बौलोस ट्रंप के समधी हैं। ट्रंप की बेटी की शादी बौलोस के बेटे से हुई है। 

समधी ने ट्रंप के लिए किया चुनाव प्रचार

बौलोस ने चुनाव के दौरान मिशिगन में अरब अमेरिकी समुदाय को साधने के लिए ट्रंप का समर्थन किया था। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने बड़ी अरब अमेरिकी आबादी वाले क्षेत्रों में दर्जनों बैठकें आयोजित कीं थी, जो डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा गाजा और लेबनान में इजराइल के हमलों का समर्थन करने से नाराज थे। 

ट्रंप ने इन जगहों पर हासिल की थी जीत

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अरब अमेरिकी बहुल शहर डियरबॉर्न हाइट्स में जीत हासिल की तथा मिशिगन और अन्य महत्वपूर्ण राज्यों में भी जीत दर्ज की। इसके अलावा ट्रंप ने इजरायल में अमेरिकी राजदूत के लिए माइक हुकाबी को नामित किया है, जिन्होंने इजराइल के कब्जे वाले क्षेत्र में फलस्तीन राज्य की स्थापना को खारिज किया है। 

मासाद के बेटे माइकल से टिफनी की हुई है शादी

मासाद बौलोस के बेटे माइकल और टिफनी की सगाई ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान हुई थी। व्हाइट हाउस रोज गार्डन में सगाई हुई थी इसके बाद नवंबर 2022 में फ्लोरिडा मार-ए-लागो क्लब में एक भव्य समारोह में शादी का आयोजन हुआ था।

#

पीट हेगसेथ होंगे रक्षा मंत्री

 

ट्रंप ने रक्षा मंत्री के तौर पर पीट हेगसेथ को नामित किया है, जिन्होंने इस्लाम के सबसे पवित्र स्थलों में से एक अल-अक्सा मस्जिद के स्थल पर बाइबिल के मुताबिक यहूदी मंदिर के पुनर्निर्माण की वकालत की है। 

एपी के इनपुट के साथ

Latest World News



[ad_2]
ट्रंप ने बेटी टिफनी के ससुर को दी बड़ी जिम्मेदारी, अब समधी मासाद बौलोस से लेंगे सलाह – India TV Hindi

कड़ाके की ठंड में छूटेंगे पसीने! 2 हजार रुपये से भी कम में मिल रहे ये Electric Blankets Today Tech News

कड़ाके की ठंड में छूटेंगे पसीने! 2 हजार रुपये से भी कम में मिल रहे ये Electric Blankets Today Tech News

VIDEO : अंबाला में जनता स्वीट्स पर नकाबपोश बदमाशों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां Latest Haryana News

VIDEO : अंबाला में जनता स्वीट्स पर नकाबपोश बदमाशों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां Latest Haryana News