in

ट्रंप ने बताई स्त्री की नई परिभाषा, कहा-“महिला वो है जो पुरुषों को सफलता का एक भी मौका नहीं देती” – India TV Hindi Today World News

ट्रंप ने बताई स्त्री की नई परिभाषा, कहा-“महिला वो है जो पुरुषों को सफलता का एक भी मौका नहीं देती” – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति।

वाशिंगटनः अमेरिका में ट्रांसजेंडर को लेकर अपनी विवादित नीतियों के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक सवाल के जवाब में महिला की नई परिभाषा बताई है। ट्रंप ने कहा कि महिला वो होती है, जो कुछ परिस्थितियों में किसी बच्चे को जन्म दे सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मैंने हमेशा पाया है कि वह पुरुषों के मुकाबले कहीं अधिक समझदार होती है। ट्रंप ने कहा कि महिला वह होती है, जो पुरुषों को सफलता का एक भी मौका नहीं देती। 

बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प ने अपना पदभार ग्रहण करने के पहले दिन ही एक ऐसे कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया था, जिसमें “महिलाओं” को वयस्क मानव महिलाओं और “गर्भाधान के समय उस लिंग से संबंधित व्यक्ति” के रूप में परिभाषित किया गया, जो बड़ी प्रजनन कोशिका का निर्माण करता है। 

ट्रंप ने बताया महिला क्या है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को महिला इतिहास माह के सम्मान कार्यक्रम में एक ऐसे सवाल “महिला क्या है?” पर बात की जो रूढ़िवादियों को परेशान करता है। ओवल ऑफिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए उन्होंने एक महिला को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में परिभाषित किया जो “एक बच्चा पैदा कर सकती है” जबकि रिपब्लिकन के नेतृत्व वाले राज्यों में उनके सहयोगियों ने ट्रांसजेंडर अधिकारों को सीमित करने के लिए जन्म के समय किसी व्यक्ति के लिंग के आधार पर लिंग को कानूनी रूप से परिभाषित करने का प्रस्ताव रखा।

#

एक रिपोर्टर ने पूछा सवाल

यह सवाल तब उठा, जब ट्रम्प ने न्यू जर्सी जिले के लिए अंतरिम अमेरिकी अटॉर्नी के रूप में अलीना हब्बा को पेश किया। एक रिपोर्टर ने राष्ट्रपति द्वारा उनके प्रशासन में नियुक्त महिला अधिकारियों की प्रशंसा की और पूछा, “महिला क्या है और पुरुषों और महिलाओं के बीच अंतर को समझना क्यों महत्वपूर्ण है?”राष्ट्रपति ट्रंप ने इस पर कहा, “महिला वह होती है जो कुछ परिस्थितियों में बच्चे को जन्म दे सकती है। मैंने हमेशा पाया है कि महिला पुरुष से कहीं ज़्यादा समझदार होती है।” इस पर भीड़ में से लोगों ने ठहाके लगाए। महिलाओं के खेलों में भाग लेने वाली ट्रांसजेंडर महिलाओं का संदर्भ देते हुए ट्रंप ने आगे कहा “एक महिला एक व्यक्ति है, जिसके साथ कई मामलों में बुरा व्यवहार किया गया है।”राष्ट्रपति ने इस प्रथा को “अपमानजनक” और “बहुत अनुचित” करार दिया। (भाषा)

Latest World News



[ad_2]
ट्रंप ने बताई स्त्री की नई परिभाषा, कहा-“महिला वो है जो पुरुषों को सफलता का एक भी मौका नहीं देती” – India TV Hindi

#
VIDEO: भूकंप से हिल रही थी अस्पताल की बिल्डिंग, नवजात बच्चों की ‘खुदा’ बनीं नर्स – India TV Hindi Today World News

VIDEO: भूकंप से हिल रही थी अस्पताल की बिल्डिंग, नवजात बच्चों की ‘खुदा’ बनीं नर्स – India TV Hindi Today World News

KKR की टीम के लिए आई बड़ी खुशखबरी, खराब स्वास्थ्य के बाद फिट हुआ ये घातक खिलाड़ी! – India TV Hindi Today Sports News

KKR की टीम के लिए आई बड़ी खुशखबरी, खराब स्वास्थ्य के बाद फिट हुआ ये घातक खिलाड़ी! – India TV Hindi Today Sports News