in

ट्रंप ने दिया बड़ा बयान, बोले ‘नेतन्याहू को ईरान पर हमला रोकने को कहा ताकि…’ Today World News

ट्रंप ने दिया बड़ा बयान, बोले ‘नेतन्याहू को ईरान पर हमला रोकने को कहा ताकि…’ Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (L) इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (R)

विएना: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से ईरान पर हमला रोकने को कहा है ताकि अमेरिकी प्रशासन को तेहरान के साथ नए परमाणु समझौते पर आगे बढ़ने के लिए और समय मिल सके। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने उनसे कहा कि अभी ऐसा करना अनुचित होगा क्योंकि हम समाधान के बहुत करीब हैं।’’

अभी नहीं हुआ है फैसला 

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था के प्रमुख राफेल मारियानो ग्रॉसी ने कहा है कि ईरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम को लेकर ईरान और अमेरिका के बीच बातचीत पर अभी भी कोई फैसला नहीं हुआ है। ग्रॉसी ने कहा कि वह ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची और अमेरिका के मध्य पूर्व दूत स्टीव विटकॉफ के साथ लगभग रोजाना बातचीत कर रहे हैं। ग्रॉसी ने वियना में पत्रकारों से कहा, ‘फिलहाल, कुछ भी तय नहीं हुआ है। हमें नहीं पता कि कोई समझौता होने जा रहा है या नहीं।’

क्या चाहता है अमेरिका?

अमेरिका और ईरान के बीच यूरेनियम संवर्धन पर बातचीत हो रही है। दोनों देशों के बीच इस बात पर भी चर्चा हो रही है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को कैसे सीमित किया जाए, जिसके बदले में अमेरिका ईरान पर लगाए गए कुछ आर्थिक प्रतिबंधों को कम करने पर विचार करेगा।

‘ईरान पर होगा हमला’

अमेरिका और इजरायल परमाणु समझौते को लेकर ईरान को लगातार धमकी देते रहे हैं। अमेरिका ने साफ कहा है कि अगर ईरान के साथ समझौता नहीं होता है तो ईरान पर हमला होगा, जिसका नेतृत्व इजरायल करेगा। हालांकि, ईरान ने हमेशा कहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण और नागरिक उद्देश्यों के लिए है ना कि हथियार बनाने के लिए। (एपी)

यह भी पढ़ें:

एलन मस्क ने लिया बड़ा फैसला, ट्रंप प्रशासन से खुद को किया अलग; निभा रहे थे बड़ी जिम्मेदारी

भारत से बात करने के लिए फिर गिड़गिड़ाए पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ, दोहराया घिसा पिटा राग

Latest World News



[ad_2]
ट्रंप ने दिया बड़ा बयान, बोले ‘नेतन्याहू को ईरान पर हमला रोकने को कहा ताकि…’

एक दिन में 3 भूकंप के झटकों से हिली भारत के इस पड़ोसी देश की धरती, जानें तीव्रता Today World News

एक दिन में 3 भूकंप के झटकों से हिली भारत के इस पड़ोसी देश की धरती, जानें तीव्रता Today World News

Federal court blocks Trump from imposing sweeping tariffs under emergency powers law Today World News

Federal court blocks Trump from imposing sweeping tariffs under emergency powers law Today World News