in

ट्रंप ने चीन पर टैरिफ को घटाकर 80 परसेंट करने का रखा प्रस्ताव Business News & Hub

ट्रंप ने चीन पर टैरिफ को घटाकर 80 परसेंट करने का रखा प्रस्ताव Business News & Hub

Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर लगाए गए टैरिफ को घटाकर 80 परसेंट करने का प्रस्ताव रखा है. यह दोनों देशों के बीच छिड़े ट्रेड वॉर के तनाव को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम हो सकता है. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, चीन पर 80 परसेंट टैरिफ सही मालूम पड़ता है! स्कॉट बी पर निर्भर करता है. बता दें कि यहां उन्होंने अपने ट्रेजरी सचिव स्कॉट बी का जिक्र किया, स्विट्जरलैंड के जेनेवा में होने वाली एक बैठक में चीन के समकक्षों के साथ बात करने वाले अमेरिकी अधिकारियों में से एक हैं. दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर शुरू होने के बाद यह सबसे बड़ी वार्ता होगी. 

ट्रंप ने चीन से की मार्केट खोलने की बात

अपने एक दूसरे पोस्ट में ट्रंप ने कहा, “चीन को अपना बाजार अमेरिका के लिए खोल देना चाहिए – यह उनके लिए बहुत अच्छा होगा!!! बंद बाजार से अब काम नहीं हो पा रहा!!!”

#

ट्रंप की तरफ से चीनी आयात पर 80 परसेंट टैरिफ का प्रस्ताव मौजूदा 145 परसेंट टैरिफ से काफी कम है. हालांकि, यह गुरुवार को घोषित यूएस-यूके ट्रेड डील पर लगाए जाने वाले 10 परसेंट यूनिवर्सल टैरिफ से कहीं ज्यादा है. चीन अमेरिका के सबसे बड़े ट्रेडिंग पार्टनर्स में से एक है. अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय के अनुसार, 2024 में अमेरिका ने चीन को 143.5 बिलियन डॉलर मूल्य के सामान का निर्यात किया और 438.9 बिलियन डॉलर का आयात किया. 

2 अप्रैल को ट्रंप ने लगाया था रेसिप्रोकल टैरिफ

ट्रंप ने बीते 2 अप्रैल को अपने व्यापारिक साझेदारों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. इसके बाद चीन ने भी जवाबी कार्रवाई की. फिर दोनों देश एक के बाद एक एक-दूसरे पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने लगे. चीन ने अमेरिकी आयात पर 125 परसेंट टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जबकि अमेरिका ने चीन के उत्पादों पर 145 परसेंट टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. हालांकि, बाद में ट्रंप की सरकार ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामानों को टैरिफ के दायरे से बाहर रखने की भी बात की थी.  

#

 

ये भी पढ़ें:

भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच Airtel के मालिक सुनील मित्तल का बड़ा दांव, चीन की इस कंपनी में बड़ा अमाउंट लगाने का प्लान


Source: https://www.abplive.com/business/donald-trump-proposes-to-reduce-tariffs-on-china-to-80-percent-2940792

यस बैंक में 20% हिस्सेदारी खरीद रही जापानी कंपनी SMBC:  ₹13,483 करोड़ में डील हुई; SBI ₹8,889 करोड़ में ​​​​​​​अपना 13.19% हिस्सा बेचेगी Business News & Hub

यस बैंक में 20% हिस्सेदारी खरीद रही जापानी कंपनी SMBC: ₹13,483 करोड़ में डील हुई; SBI ₹8,889 करोड़ में ​​​​​​​अपना 13.19% हिस्सा बेचेगी Business News & Hub

मेटा-X पर फेक न्यूज रोकने का दवाब बना रही सरकार:  रोज 1,000 से ज्यादा पोस्ट हटाने के निर्देश; कल 8000 X अकाउंट बंद करने के आदेश दिए थे Today Tech News

मेटा-X पर फेक न्यूज रोकने का दवाब बना रही सरकार: रोज 1,000 से ज्यादा पोस्ट हटाने के निर्देश; कल 8000 X अकाउंट बंद करने के आदेश दिए थे Today Tech News