in

ट्रंप ने कागज के स्ट्रॉ पर लगाया बैन, कहा- ‘ये टिकाऊ नहीं, प्लास्टिक वाला सही है’ – India TV Hindi Today World News

ट्रंप ने कागज के स्ट्रॉ पर लगाया बैन, कहा- ‘ये टिकाऊ नहीं, प्लास्टिक वाला सही है’ – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP FILE
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्लास्टिक के स्ट्रॉ की वापसी का रास्ता साफ कर दिया है।

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह फेडरल लेवल पर कागज के स्ट्रॉ के इस्तेमाल पर बैन लगा रहे हैं, क्योंकि वे ‘टिकाऊ’ नहीं होते। उन्होंने कहा कि इसके बजाए प्लास्टिक के स्ट्रॉ इस्तेमाल करने चाहिए। ट्रंप ने संघीय खरीद नीतियों को पलटने के लिए एक एग्जेक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किया है। उन्होंने वह पॉलिसी पलट दी है जिसके तहत कागज के स्ट्रॉ की खरीद पर जोर दिया जाता था और प्लास्टिक के स्ट्रॉ पर बैन लगा था। आदेश में फेडरल एजेंसियों को कागज के स्ट्रॉ खरीदना बंद करने के लिए कहा गया है।

ट्रंप लंबे समय से कागज से बने स्ट्रॉ के खिलाफ बोलते रहे हैं

आदेश के बाद अब सरकारी एजेंसियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके दफ्तरों के भीतर कागज के स्ट्रॉ न दिए जाएं। बता दें कि ट्रंप लंबे समय से कागज से बने स्ट्रॉ के खिलाफ बोलते रहे हैं। राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान ट्रंप ब्रांड के कई बार इस्तेमाल किए जा सकने वाले प्लास्टिक के स्ट्रॉ बेचे गए थे। ट्रंप ने एक आदेश के जरिए जो बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन के फैसले को पलट दिया, जिसमें 2027 तक सरकारी सेवाओं, आयोजनों और पैकेजिंग से सिंगल-यूज प्लास्टिक जैसे स्ट्रॉ, की खरीद को बंद करने और 2035 तक सभी सरकारी कामों से इसे हटाने का प्लान था।

‘प्लास्टिक स्ट्रॉ का इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं है’

बीते वीकेंड में एक सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की पॉलिसी को ‘मृत’ करार दिया। बता दें कि प्लास्टिक स्ट्रॉ को महासागरों को प्रदूषित करने और समुद्री जीवन को नुकसान पहुंचाने का जिम्मेदार ठहराया जाता है, लेकिन ट्रंप ने कहा कि प्लास्टिक स्ट्रॉ का इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि प्लास्टिक शार्क पर बहुत ज्यादा असर डालेगा, क्योंकि वे समुद्र में अपना रास्ता बनाते हुए भोजन खाते हैं।’ कई अमेरिकी राज्यों और शहरों ने प्लास्टिक स्ट्रॉ पर बैन लगा दिया है, और कुछ रेस्तरां अब कस्टमर्स को इन्हें नहीं देते हैं।

‘ट्रंप सिंगल-यूज प्लास्टिक के मामले में गलत दिशा में जा रहे हैं’

पर्यावरण समूह ओशियाना की क्रिस्टी लेविट ने कहा कि ट्रंप का आदेश ‘समाधान की बजाय संदेश देने का प्रयास है’ और अधिकतर अमेरिकी मतदाता सिंगल-यूज प्लास्टिक पैकेजिंग को कम करने का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा, ‘ट्रंप सिंगल-यूज प्लास्टिक के मामले में गलत दिशा में जा रहे हैं।’ हालांकि, प्लास्टिक इंडस्ट्री ने ट्रंप के फैसले की सराहना की है। ‘स्ट्रॉज टर्टल आइलैंड रीस्टोरेशन नेटवर्क’ के मुताबिक, अमेरिका में हर दिन 39 करोड़ से ज्यादा स्ट्रॉ का उपयोग होता है, जिनमें से अधिकांश का इस्तेमाल 30 मिनट से कम समय के लिए किया जाता है।

Latest World News



[ad_2]
ट्रंप ने कागज के स्ट्रॉ पर लगाया बैन, कहा- ‘ये टिकाऊ नहीं, प्लास्टिक वाला सही है’ – India TV Hindi

एक नाम से बनीं दो फिल्में, एक ने कमाए 3 हजार करोड़, दूसरी ने बनाया फ्लॉप एक्टर को सुपरस्टार Latest Entertainment News

एक नाम से बनीं दो फिल्में, एक ने कमाए 3 हजार करोड़, दूसरी ने बनाया फ्लॉप एक्टर को सुपरस्टार Latest Entertainment News

धाकड़ बल्लेबाज ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान, 15 साल के लंबे करियर पर लगाया विराम – India TV Hindi Today Sports News

धाकड़ बल्लेबाज ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान, 15 साल के लंबे करियर पर लगाया विराम – India TV Hindi Today Sports News