in

ट्रंप को शामिल किए बिना अमेरिकी संसद में पास हुआ वित्तपोषण विधेयक – India TV Hindi Today World News

ट्रंप को शामिल किए बिना अमेरिकी संसद में पास हुआ वित्तपोषण विधेयक – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
यूएस पार्लियामेंट।

वाशिंगटन: अमेरिका के ऊपरी सदन सीनेट ने संघीय सरकार के संचालन एवं आपदा सहायता को अस्थायी रूप से वित्तपोषण मुहैया कराने की एक द्विदलीय योजना को शनिवार को पारित कर दिया। इस विधेयक में नए साल में ऋण सीमा बढ़ाने की अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मांग को शामिल नहीं किया गया है। यदि यह विधेयक तय समयसीमा पर पारित नहीं होता तो इससे सरकारी कामकाज बाधित होने का खतरा था।

निचले सदन प्रतिनिधि सभा के स्पीकर माइक जॉनसन ने जोर देकर कहा था कि संसद ‘‘अपने दायित्वों को पूरा करेगी’’ और क्रिसमस की छुट्टियों से पहले संघीय सरकार का कामकाज बाधित नहीं होने देगी। बहरहाल, ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया था कि विधेयक में ऋण सीमा में वृद्धि को शामिल किया जाना चाहिए और उन्होंने सुबह एक ‘पोस्ट’ में कहा था कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो कामकाज ‘‘अभी बंद हो’’ जाना चाहिए।

366 मतों से पारित हुआ विधेयक

प्रतिनिधि सभा ने जॉनसन के नए विधेयक को 34 के मुकाबले 366 मतों से पारित कर दिया। सीनेट ने इसे 11 के मुकाबले 85 मतों के बहुमत से पारित किया। अब यह विधेयक अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के पास है और उनके इस पर शनिवार को हस्ताक्षर करने की संभावना है। सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर ने कहा, ‘‘सरकार का कामकाज बंद नहीं होगा। (एपी) 

#

Latest World News



[ad_2]
ट्रंप को शामिल किए बिना अमेरिकी संसद में पास हुआ वित्तपोषण विधेयक – India TV Hindi

कुवैत पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कथकली डांस से स्वागत:  आग में जान गंवाने वाले मजदूरों के कैंप जाएंगे, कांग्रेस बोली- मणिपुर भी इंतजार कर रहा Today World News

कुवैत पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कथकली डांस से स्वागत: आग में जान गंवाने वाले मजदूरों के कैंप जाएंगे, कांग्रेस बोली- मणिपुर भी इंतजार कर रहा Today World News

Indonesians mark 2 decades since tragic tsunami that killed hundreds of thousands Today World News

Indonesians mark 2 decades since tragic tsunami that killed hundreds of thousands Today World News