[ad_1]
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
टोरंटो: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन से आयात होने वाली वस्तुओं पर कड़े शुल्क लगाने संबंधी एक आदेश पर हस्ताक्षर किए था। अब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है। कनाडा और मेक्सिको ने अमेरिकी माल पर भारी जवाबी शुल्क लगाने का आदेश दिया है।
‘अमेरिकी सामान का बहिष्कार करें’
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कनाडा के लोगों को अमेरिकी सामान का बहिष्कार करना चाहिए और उन्हें छुट्टियां मनाने के लिए अमेरिका नहीं जाना चाहिए। कनाडा और मेक्सिको ने ट्रंप के दोनों देशों की ओर से जवाबी शुल्क लगाए जाने पर आयात शुल्क की दर बढ़ाने की धमकी देने के बावजूद यह कदम उठाया। ट्रूडो ने कहा, “हम व्यापार युद्ध में नहीं उलझना चाहते। हम इसके इच्छुक नहीं हैं। लेकिन हम पीछे भी नहीं हटेंगे।”
ट्रूडो और शिनबाम ने की बात
ट्रंप प्रशासन के कनाडा और मेक्सिको से आयात होने वाले सामान पर 25 फीसदी और चीन से आने वाले माल पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की थी। ट्रंप प्रशासन के इस कदम के बाद ट्रूडो और शिनबाम ने फोन पर एक-दूसरे से बात की। शिनबाम ने घोषणा की कि वह अमेरिकी माल पर जवाबी शुल्क लगाएंगी। हालांकि, उन्होंने ना तो यह स्पष्ट किया कि किन वस्तुओं पर शुल्क लगाया जाएगा और ना ही यह बताया कि शुल्क की दर क्या होगी।
‘अमेरिका के साथ खड़ा रहा कनाडा’
इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्रंप के फैसले को लेकर गंभीर लहजे में कहा था कि व्हाइट हाउस की ओर से की गई कार्रवाई ने हमें एकजुट करने के बजाय अलग कर दिया है। ट्रूडो ने अमेरिकियों को याद दिलाया था कि कनाडाई सैनिकों ने अफगानिस्तान में उनके साथ लड़ाई लड़ी थी। कैलिफोर्निया में जंगल की आग से लेकर तूफान ‘कैटरीना’ तक के संकटों से निपटने में मदद की थी।
यह भी पढ़ें:
दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों की नई लिस्ट, टॉप 10 से भारत बाहर, जानें चीन-पाकिस्तान की रैंकिंग
जंग की तैयारी! ईरान ने दुनिया को दिखाई अपनी नई बैलिस्टिक मिसाइल; जानें कितनी है घातक
[ad_2]
ट्रंप को मिला जवाब, कनाडा और मेक्सिको ने अमेरिकी सामान पर टैरिफ लगाने का दिया आदेश – India TV Hindi