[ad_1]
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
Donald Trump Tariff Policy: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि अमेरिका में इंपोर्ट होने वाली सभी विदेशी कारों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप ने यह भी साफ कर दिया है टैरिफ का यह फैसला स्थायी है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका उन सभी कारों पर प्रभावी रूप से 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा जो देश में नहीं बनी हैं। उन्होंने कहा, लेकिन यदि आप अपनी कार अमेरिका में बनाते हैं तो उस पर कोई टैरिफ नहीं लगेगा। अनुमान के मुताबिक इससे अमेरिका को करीब 100 बिलियन डॉलर टैक्स कलेक्शन होगा। ट्रंप के इस फैसले के बाद कनाडा और यूरोपियन कमीशन समेत अन्य के रिएक्शन भी सामने आए हैं।
कनाडा ने क्या कहा?
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने ऑटो आयात पर अमेरिका के 25 फीसदी टैरिफ को अपने देश पर सीधा हमला बताया और कहा कि यह ना केवल कनाडा बल्कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था को भी नुकसान पहुंचाएगा। उन्होंने कहा कि यह टैरिफ वॉर ना केवल कनाडा, बल्कि खुद अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के उपभोक्ताओं को भरोसा कई वर्षों के निम्नतम स्तर पर है।
यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष का रिएक्शन
यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने ट्रंप के नवीनतम टैरिफ फैसले पर खेद व्यक्त किया और कहा कि इसके आर्थिक प्रभाव का आकलन किया जाएगा। उन्होंने एक बयान में कहा, “टैरिफ कर हैं- यह व्यवसायों के लिए बुरे हैं, उपभोक्ताओं के लिए समान रूप से बदतर हैं।” उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ “अपने आर्थिक हितों की रक्षा करते हुए बातचीत के जरिए समाधान तलाशना जारी रखेगा।”
ब्रिटेन के उद्योग निकाय ने क्या कहा?
ब्रिटेन के उद्योग निकाय, सोसाइटी ऑफ मोटर मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स (SMMT) ने चेतावनी कहा है कि ट्रंप के फैसले से अमेरिकी और ब्रिटिश दोनों ही व्यवसायों और उपभोक्ताओं को नुकसान होगा। SMMT के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माइक हॉवेस ने कहा कि यह कदम “आश्चर्यजनक नहीं है, लेकिन फिर भी निराशाजनक है, यह एक झटका है।”
‘टैरिफ का पड़ेगा विपरीत प्रभाव ‘
ऑटोस ड्राइव अमेरिका जो गैर-अमेरिकी कार निर्माताओं के लिए लॉबिंग समूह है ने चेतावनी दी है कि नए टैरिफ का विपरीत प्रभाव पड़ेगा। समूह के अध्यक्ष जेनिफर सफावियन ने एक बयान में कहा, “टैरिफ से संयुक्त राज्य अमेरिका में कारों का उत्पादन और बिक्री करना अधिक महंगा हो जाएगा, जिससे कीमतें बढ़ेंगी, उपभोक्ताओं के लिए कम विकल्प होंगे और अमेरिका में विनिर्माण नौकरियां कम होंगी।”
यह भी पढ़ें:
कनाडा के सांसद को भारी पड़ा भारत के साथ जुड़ाव? ट्रूडो की पार्टी ने चुनाव में नहीं दिया टिकट
पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने मचाया आतंक, सुरक्षा बलों के काफिले पर किया हमला

[ad_2]
ट्रंप के 25 फीसदी ऑटोमोबाइल टैरिफ पर भड़का कनाडा, बता दिया ‘सीधा हमला’ – India TV Hindi