in

ट्रंप के होटल के बाहर साइबर ट्रक में क्यों किया था विस्फोट, जांच टीम को मिली चिट्ठी – India TV Hindi Today World News

ट्रंप के होटल के बाहर साइबर ट्रक में क्यों किया था विस्फोट, जांच टीम को मिली चिट्ठी – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
ट्रंप के होटल के बाहर ब्लास्ट के बाद जलती साइबर ट्रक।

लास वेगास (अमेरिका): लास वेगास में ट्रंप होटल के बाहर सैनिक ने विस्फोट क्यों किया था। इस सबकी पूरी कहानी ब्लास्ट करने वाले सैनिक ने अपनी चिट्ठी में लिखी है। जांच टीम को अब ब्लास्ट में खुद को गोली से उड़ाने वाले सैनिक की यह चिट्ठी बरामद हुई है। बता दें कि टेस्ला साइबरट्रक में ब्लास्ट से ठीक पहले सैनिक ने खुद को गोली मारकर उड़ा लिया था। यह एक सैन्यकर्मी था, जिसने एक पत्र छोड़ा था। अब इसका पत्र बरामद हुआ है, जिसमें कई तरह की बातें लिखी गई हैं।

जांच टीम के अनुसार सैनिक के पत्र में लिखा था, “नए साल के पहले दिन का यह विस्फोट देश की बुराइयों को लेकर ‘‘सचेत होने’’ के रूप में काम करेगा। सैनिक लिवेल्सबर्गर ने पत्र में आगे लिखा, ‘‘यह कोई आतंकवादी हमला नहीं था, यह एक चेतावनी थी। अमेरिकी केवल तमाशा और हिंसा पर ध्यान देते हैं। आतिशबाजी और विस्फोटकों के साथ स्टंट से बेहतर मेरी बात को समझाने का और क्या तरीका हो सकता है।’’ अधिकारियों ने शुक्रवार को यह पत्र जारी किया। विस्फोट में सात लोगों को मामूली चोटें आईं, लेकिन ट्रंप इंटरनेशनल होटल को कोई नुकसान नहीं हुआ।

2006 से सेना में तैनात था सैनिक

जांच अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि कोलोराडो स्प्रिंग्स, कोलोराडो के निवासी 37 वर्षीय ग्रीन बेरेट मैथ्यू लिवेल्सबर्गर ने अपने सेलफोन पर एक पत्र लिखा था। लिवेल्सबर्गर 2006 से सेना में कार्यरत था और दो बार अफगानिस्तान में उसकी तैनाती हुई थी। अधिकारियों ने कहा कि लिवेल्सबर्गर ने अकेले इस घटना को अंजाम दिया। लिवेल्सबर्गर ने पत्र में राजनीतिक हमलों, सामाजिक समस्याओं और यूक्रेन में युद्ध सहित घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों सहित कई विषयों को उठाया। उसने एक पत्र में कहा कि अमेरिका ‘‘की हालत बहुत खराब है और बदहाली की ओर बढ़ रहा है।’’

अभी अन्य डेटा का होना है विश्लेषण

इस बीच, सहायक शेरिफ डोरी कोरेन के अनुसार, टेस्ला इंजीनियरों ने जांच अधिकारियों के लिए साइबरट्रक से डेटा निकालने में मदद की। इसमें कोलोराडो से न्यू मैक्सिको और एरिजोना होते हुए लास वेगास तक चार्जिंग स्टेशन के बीच लिवेल्सबर्गर का मार्ग भी शामिल है। कोरेन ने शुक्रवार को कहा, ‘‘हमारे पास अभी भी बहुत सारा डेटा है, जिसकी जांच की जानी है। हजारों नहीं तो लाखों वीडियो, फोटो, दस्तावेज, वेब डेटा और ऐसी ही अन्य चीजें हैं, जिनका विश्लेषण किया जाना है।’’ जांच अधिकारी अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या लिवेल्सबर्गर ने टेस्ला और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम वाले होटल के साथ कोई राजनीतिक मुद्दा बनाने की कोशिश की।

#

ट्रंप के होटल के बाहर क्यों किया विस्फोट

यह विस्फोट सैनिक ने ट्रंप के होटल के बाहर ही क्यों किया, इस पर कानून लागू करने वाली एजेंसियों के अधिकारियों ने कहा कि लिवेल्सबर्गर की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रति कोई दुर्भावना नहीं थी। उसने पत्र में कहा कि देश को ट्रंप और टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क के इर्द-गिर्द ‘‘एकजुट’’ होने की जरूरत है। हालिया समय में मस्क की ट्रंप से करीबी बढ़ी है। बुधवार को विस्फोट वाले दिन न तो ट्रंप और न ही मस्क लास वेगास में थे। दोनों ही ट्रंप के साउथ फ्लोरिडा एस्टेट में आयोजित नए साल की पार्टी में शामिल हुए थे।

एफबीआई ने घटना को बताया सनसनीखेज

लास वेगास में संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के विशेष प्रभारी एजेंट स्पेंसर इवांस ने शुक्रवार को कहा, ‘‘यह घटना सनसनीखेज है, लेकिन अंततः यह आत्महत्या का एक दुखद मामला प्रतीत होता है, जिसमें एक सैन्यकर्मी शामिल था जो जीटीएसडी (अवसाद) और अन्य समस्याओं से जूझ रहा था।’’ लिवेल्सबर्गर की मौत सिर पर खुद को गोली मारने से हुई। जांच अधिकारियों ने यह नहीं बताया है कि लिवेल्सबर्गर ने साइबरट्रक के अंदर खुद को कैसे गोली मारी और साथ ही अंदर रखे पटाखों और कैंप ईंधन को कैसे जलाया, जिससे विस्फोट हुआ।  (एपी) 

यह भी पढ़ें

बांग्लादेश ने ठानी भारत से रार तो पाकिस्तान को पनपा ढाका से प्यार, यूनुस से मिलने जाएंगे विदेश मंत्री डार




चीन के बाजार में लगी भीषण आग, 8 लोग जिंदा जले; काले गुबार से ढंक गया पूरा शहर

Latest World News



[ad_2]
ट्रंप के होटल के बाहर साइबर ट्रक में क्यों किया था विस्फोट, जांच टीम को मिली चिट्ठी – India TV Hindi

Payas Pandit के  parents bhojpuri industry में काम  करने  के लिए कैसे माने ? Latest Entertainment News

Payas Pandit के parents bhojpuri industry में काम करने के लिए कैसे माने ? Latest Entertainment News

Biden to present Presidential Medal of Freedom to Hillary Clinton, George Soros, Lionel Messi Today World News

Biden to present Presidential Medal of Freedom to Hillary Clinton, George Soros, Lionel Messi Today World News