in

ट्रंप के सत्ता संभालने से पहले ही कूटनीतिक तूफान की आहट, मेक्सिको गल्फ होगा अमेरिकी – India TV Hindi Today World News

ट्रंप के सत्ता संभालने से पहले ही कूटनीतिक तूफान की आहट, मेक्सिको गल्फ होगा अमेरिकी – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति।

वाशिंगटन: अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने से पहले ही कूटनीतिक तूफान ने हड़कंप मचा रखा है। ट्रंप की नजर ग्रीनलैंड से लेकर पनामा सिटी और मेक्सिको गल्फ पर गड़ गई है। वह कनाडा को भी अमेरिका का 51वां राज्य बनाने के लिए प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को खुला ऑफर दे चुके हैं। अब उन्होंने मंगलवार को कहा कि वह ‘गल्फ ऑफ मेक्सिको’ का नाम बदलकर ‘गल्फ ऑफ अमेरिका’ करेंगे। ट्रंप ने कहा कि ऐसा करना उचित है। 

ट्रंप के इस बयान से कई देशों में खलबली मच गयी है। ट्रंप ने फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम ‘गल्फ ऑफ मेक्सिको’ का नाम बदलकर ‘गल्फ ऑफ अमेरिका’ करने जा रहे हैं। ‘गल्फ ऑफ अमेरिका’ कितना अच्छा नाम है ना।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘यही सही है।’’ हालांकि, उन्होंने इसके लिए कोई समयसीमा नहीं बताई। मगर उनके इस ऐलान से कई देश सकते में आ गए हैं। 

रिपब्लिकन पार्टी लाएगी विधेयक

जॉर्जिया से रिपब्लिकन पार्टी की सांसद ने इस कदम का स्वागत किया और कहा कि वह जल्द ही कांग्रेस (अमेरिकी संसद) में इस संबंध में एक विधेयक पेश करेंगी। कांग्रेस सदस्य मार्जोरी टेलर ग्रीन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शानदार शुरुआत है। मैं शीघ्र ही ‘गल्फ ऑफ मेक्सिको’ का नाम आधिकारिक तौर पर बदलकर उसके सही नाम ‘गल्फ ऑफ अमेरिका’ करने लिए विधेयक पेश करूंगी! (भाषा) 

यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया में दुर्घटनाग्रस्त हुआ समुद्री विमान, 3 घायल और 3 लापता




भूकंप के झटके से फिर हिला तिब्बत का झिजांग प्रांत, जानें कितनी रही तीव्रता

Latest World News



[ad_2]
ट्रंप के सत्ता संभालने से पहले ही कूटनीतिक तूफान की आहट, मेक्सिको गल्फ होगा अमेरिकी – India TV Hindi

Kyrgios’ return to Grand Slam tennis in doubt ahead of the Australian Open Today Sports News

Kyrgios’ return to Grand Slam tennis in doubt ahead of the Australian Open Today Sports News