in

ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले दुनियाभर के हिंदुओं के लिए खुशखबरी, ओहियो का बड़ा फैसला – India TV Hindi Today World News

ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले दुनियाभर के हिंदुओं के लिए खुशखबरी, ओहियो का बड़ा फैसला – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति।

ओहियो (अमेरिका)। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले दुनिया भर में बसे हिंदुओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। अमेरिका के ओहियो राज्य ने अक्टूबर को हिंदू विरासत माह के रूप में नामित किया है। ओहियो का यह फैसला पूरे भारत को गौरवान्वित करने वाला है। बता दें कि ओहियो के गवर्नर माइक डेविन ने अमेरिकी राज्य में अक्टूबर को “हिंदू विरासत माह” के रूप में नामित करने के लिए एक विधेयक पर हस्ताक्षर किया है।

बुधवार को डेवाइन द्वारा प्रस्तावित इस विधेयक पर राज्य के पूर्व सीनेटर नीरज अंतानी ने भी हस्ताक्षर किया। वह जो पिछले साल इस कानून के मुख्य प्रायोजक और प्रस्तावक थे। इस विधेयक पर राज्य के कई अन्य सामुदायिक नेताओं की उपस्थिति में हस्ताक्षर किया गया। अंतानी ने कहा कि “ओहियो में अक्टूबर को हिंदू विरासत माह के रूप में नामित करने के लिए इस विधेयक पर हस्ताक्षर करने के लिए मैं गवर्नर डेविन का बहुत आभारी हूं।

90 दिनों में प्रभावी हो जाएगा विधेयक

अंतानी ने कहा, गवर्नर डेवाइन का ओहियो भर के हिंदू समुदाय के साथ लंबे समय से घनिष्ठ संबंध रहा है और मैं उनके नेतृत्व के लिए आभारी हूं। उन्होंने कहा, “दो साल के लंबे काम के बाद मुझे बेहद खुशी है कि मैं अपने समुदाय के लिए यह उपलब्धि हासिल कर सका।” यह बिल अब आधिकारिक तौर पर एक कानून है और 90 दिनों में प्रभावी हो जाएगा। इसके बाद से अक्टूबर 2025 से ओहियो का पहला आधिकारिक हिंदू विरासत माह होगा। (इनपुट एपी)

यह भी पढ़ें

ट्रंप को सजा सुनाने की तारीख का ऐलान कर चुके जज के फैसले के बाद अमेरिकी न्याय विभाग का रिएक्शन, कही बड़ी बात




पाकिस्तान सरकार और इमरान खान में हुआ समझौता, वार्ता पर सहमत हुई पीटीआई

 

 

Latest World News



[ad_2]
ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले दुनियाभर के हिंदुओं के लिए खुशखबरी, ओहियो का बड़ा फैसला – India TV Hindi

एचएमपीवी से संक्रमित होने पर एंटीबायोटिक ले सकते हैं? जानें क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट Health Updates

एचएमपीवी से संक्रमित होने पर एंटीबायोटिक ले सकते हैं? जानें क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट Health Updates

Italy defence minister dampens talk of Starlink deal for secure communications Today World News

Italy defence minister dampens talk of Starlink deal for secure communications Today World News