in

ट्रंप के शपथ ग्रहण को टीवी पर 2.46 करोड़ लोगों ने देखा, जानिए बाइडन के आंकड़े – India TV Hindi Today World News

ट्रंप के शपथ ग्रहण को टीवी पर 2.46 करोड़ लोगों ने देखा, जानिए बाइडन के आंकड़े – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : PTI
ट्रंप के शपथ ग्रहण को टीवी पर कितने लोगों ने देखा

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति बन चुके हैं। बीते दिनों उन्होंने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह को टेलीविजन पर अनुमानित 2.46 करोड़ दर्शकों ने देखा। अमेरिका में राष्ट्रपति का कार्यकाल चार वर्ष का होता है और ट्रंप ने राष्ट्रपति के रूप में दूसरी बार कार्यभार संभाला है। नीलसन कंपनी ने मंगलवार को कहा कि दर्शकों की ये संख्या पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के 2021 के शपथ ग्रहण समारोह के दर्शकों से कम थी। बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम को 3.38 करोड़ लोगों ने देखा था वहीं 2017 में ट्रंप के पिछले कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह को 3.6 करोड दर्शकों ने देखा था। 

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह को कितने लोगों ने देखा?

पिछले 50 वर्षों में शपथ ग्रहण समारोह के दर्शकों की संख्या में काफी कमी आई है। 1981 में जब रोनाल्ड रीगन ने पदभार संभाला था तब यह संख्या 4.18 करोड़ थी और 2004 में जॉर्ज डब्ल्यू बुश के दूसरे कार्यकाल के दौरान शपथ ग्रहण समारोह को 1.55 करोड़ लोगों ने देखा था। अमेरिका में नई सरकार बनने के साथ ही अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ज ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ अपनी पहली द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय बैठक की। विदेश मंत्री एस जयशंकर, डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए अमेरिका गए हुए हैं। 

एस जयशंकर के साथ अमेरिकी सरकार की पहली बैठक

दुनिया के दो सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले दो शीर्ष राजनयिकों के बीच यह बैठक अमेरिकी विदेश विभाग के फॉगी बॉटम मुख्यालय में हुई है। द्विपक्षीय बैठक से पहले डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली क्वाड मंत्रिस्तरीय बैठक हुई। बता दें कि आमतौर पर अमेरिका में नए राष्ट्रपति के चयन के बाद पहली बैठक अमेरिका के पड़ोसी देश कनाडा या मैक्सिको के साथ बैठक होती है। हालांकि इस बार ऐसा नहीं हुआ है। इस बार अमेरिका ने अपनी पहली द्विपक्षीय बैठक भारत के साथ की है। नए अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और डॉ. एस जयशंकर के बीच द्विपक्षीय बैठक पूर्व विदेश मंत्री के आधिकारिक रूप से पदभार ग्रहण करने के एक घंटे से भी कम समय बाद हुई है। 

(इनपुट-पीटीआई)

Latest World News



[ad_2]
ट्रंप के शपथ ग्रहण को टीवी पर 2.46 करोड़ लोगों ने देखा, जानिए बाइडन के आंकड़े – India TV Hindi

आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं : लक्ष्मण यादव  Latest Haryana News

आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं : लक्ष्मण यादव Latest Haryana News

Trump says he is considering 10% tariff on China starting February 1 Today World News

Trump says he is considering 10% tariff on China starting February 1 Today World News