[ad_1]
<p>भारत में जब भी अच्छे जूतों की बात होती है, तो उसमें नाइकी के जूतों का जिक्र जरूर होता है. इस कंपनी के जूते थोड़े महंगे आते हैं, इसीलिए इसके जूतो ज्यादातर अमीर लोगों के पैरों में ही दिखते हैं.</p>
<p>हालांकि, अब डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ने इस कंपनी को तगड़ा झटका दिया है. यही वजह है कि इस कंपनी के शेयर 3 मार्च को 6 फीसती तक गिर गए थे. चलिए, जानते हैं कि कैसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले ने नाइकी के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है.</p>
<p><strong>नाइकी के लिए ठीक नहीं टैरिफ</strong></p>
<p>अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने "लिबरेशन डे" के मौके पर वियतनाम से आयात होने वाले सामानों पर 46 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया. इस फैसले से खेलों के सामान बनाने वाली बड़ी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई है, खासकर नाइकी के. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, नाइकी के 50 फीसदी जूते और 28 फीसदी कपड़े वियतनाम में ही बनते हैं. इसी तरह, एडिडास के 39 फीसदी जूते भी वहीं से आते हैं.</p>
<p><strong>क्यों वियतनाम है इतना अहम?</strong></p>
<p>दरअसल, वियतनाम में कम लेबर कॉस्ट, स्किल्ड वर्कफोर्स और बेहतर ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से बड़े ब्रांड्स वहां प्रोडक्शन करते हैं. लेकिन अमेरिका के साथ वियतनाम का 123.5 बिलियन डॉलर का ट्रेड सरप्लस होने की वजह से ट्रंप ने उसे निशाना बनाया.</p>
<p><strong>नाइकी के शेयरों में गिरावट</strong></p>
<p>ट्रंप के इस फैसले के बाद नाइकी के शेयरों में गुरुवार को 6.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. यह ऐसे वक्त में हुआ है जब नाइकी पहले से ही ऑन (On) और होका (Hoka) जैसे नए ब्रांड्स से मार्केट शेयर खो रही थी.</p>
<p>कंपनी के CFO मैट फ्रेंड ने पिछले महीने ही चेतावनी दी थी कि अगले क्वार्टर में रेवेन्यू और गिरेगा. मार्च में तो नाइकी के शेयर 20 फीसदी तक लुढ़क चुके हैं.</p>
<p><strong>चीन और कंबोडिया पर भी असर</strong></p>
<p>सिर्फ वियतनाम ही नहीं, चीन (34 फीसदी टैरिफ) और कंबोडिया (49 फीसदी टैरिफ) से आयात पर भी भारी शुल्क लगाया गया है. हॉन्ग कॉन्ग में नाइकी के सप्लायर शेनझोउ इंटरनेशनल के शेयर 18 फीसदी गिरे, जो पिछले तीन साल की सबसे बड़ी गिरावट है.</p>
<p><strong>वियतनाम की चिंता बढ़ी</strong></p>
<p>फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह ने ट्रंप के साथ गोल्फ खेलने तक की पेशकश की थी, ताकि ट्रेड डिस्प्यूट सुलझ सके. उन्होंने अमेरिकी आयात पर टैक्स कम किए और स्टारलिंक सर्विसेज को भी मंजूरी दी. लेकिन ट्रंप ने इन कोशिशों को नजरअंदाज कर दिया.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/business/jp-morgan-expressed-apprehension-that-america-may-be-hit-by-recession-by-the-end-of-2025-2919117">क्या मंदी की तरफ बढ़ता जा रहा है अमेरिका? ट्रंप की टैरिफ को लेकर क्यों जेपी मॉर्गन ने जताई चिंता?</a></strong></p>
[ad_2]
ट्रंप के नए टैरिफ ने जूते बनाने वाली इस कंपनी को दिया सबसे बड़ा झटका! शेयरों में दिखी गिरावट
in Business
ट्रंप के नए टैरिफ ने जूते बनाने वाली इस कंपनी को दिया सबसे बड़ा झटका! शेयरों में दिखी गिरावट Business News & Hub
