in

ट्रंप के नए टैरिफ ऐलान से बाजार सतर्क, 90 अंक लुढ़का सेंसेक्स, फार्मा सेक्टर के गिरे शेयर Business News & Hub

ट्रंप के नए टैरिफ ऐलान से बाजार सतर्क, 90 अंक लुढ़का सेंसेक्स, फार्मा सेक्टर के गिरे शेयर Business News & Hub

Stock Market Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से 14 देशों के ऊपर एक अगस्त से लगाए जाने वाले नए टैरिफ के ऐलान और भारत के साथ जल्द होने वाली ट्रेड डील से भारतीय घरेलू बाजार सतर्क हो गया है. हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार 8 जुलाई 2025 को सेंसेक्स 90 अंकों की गिरावट के साथ खुला है. जबकि, फार्मा सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.

अमेरिकी बाजार में गिरावट

टैरिफ पर ट्रंप का नया ऐलान बाजार को रास नहीं आया. 14 देशों के ऊपर 1 अगस्त से लगने वाले नए टैरिफ की घोषणा के बाद डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज का स्टॉक में 0.94 प्रतिशत लुढ़क गया. जबकि, नैस्डेक कंपोजिट 0.92 प्रतिशत, एसएंडपी-500 में 0.79 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.

हालांकि, अगर एशियाई बाजार को देखें तो यहां पर मिलाजुला कारोबार दिख रहा है. जापान का निक्केई जहां 0.21 प्रतिशत उछला तो वहीं दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 1.13 प्रतिशत, एएसएक्स 200 भी 0.21 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.17 उछला है.

किस देश पर कितना टैरिफ

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से 14 देशों के ऊपर नए टैरिफ की दरों का ऐलान किया गया है. इनमें एक अगस्त से दक्षिण कोरिया, जापान, कजाकिस्तान, मलेशिया और ट्यूनीशिया से अमेरिका एक्सपोर्ट होने वाले सामानों के ऊपर 25 प्रतिशत नए टैरिफ की दर की घोषणा हुई है. इसके साथ ही, बांग्लादेश के ऊपर 35 प्रतिशत, इंडोनेशिया के ऊपर 32 प्रतिशत, थाइलैंड के ऊपर 36 प्रतिशत, लाओस और म्यांमार के ऊपर 40 प्रतिशत और दक्षिण अफ्रीकी और बोस्नियाई देशों के ऊपर 30 प्रतिशत नए टैरिफ दर का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें: जापान-साउथ कोरिया पर 25% टैरिफ, ट्रंप के नए ऐलान से सहमा अमेरिकी बाजार, टूटे नैस्डेक-डाउ जोन्स के शेयर


Source: https://www.abplive.com/business/stock-market-today-8-july-2025-nse-bse-sensex-nifty-updates-here-2975598

सेंसेक्स 50 अंक ऊपर 83,500 पर कारोबार कर रहा:  निफ्टी में 20 अंक की तेजी; टाइटन का शेयर 5% गिरा, कोटक बैंक 4% चढ़ा Business News & Hub

सेंसेक्स 50 अंक ऊपर 83,500 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी में 20 अंक की तेजी; टाइटन का शेयर 5% गिरा, कोटक बैंक 4% चढ़ा Business News & Hub

हिसार: शहर को जाम से मुक्त करने में डेमेज सीवर और बरसाती लाइन बनी बाधा, ठीक होने में लगेगा समय  Latest Haryana News

हिसार: शहर को जाम से मुक्त करने में डेमेज सीवर और बरसाती लाइन बनी बाधा, ठीक होने में लगेगा समय Latest Haryana News