in

ट्रंप के डर से महंगा हुआ सोना, अब 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत Business News & Hub

ट्रंप के डर से महंगा हुआ सोना, अब 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत Business News & Hub

[ad_1]

Gold Price Today: सोने की कीमतें बीते कुछ महीनों में लगातार बढ़ी हैं. मंगलवार, 18 फरवरी को भी एक बार फिर सोने की कीमतों में तेजी देखी गई. माना जा रहा है कि यह तेजी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसीज को लेकर बढ़ती चिंताओं की वजह से है. दरअसल, निवेशकों ने ग्लोबल ट्रेड वॉर के डर से सेफ-हेवन एसेट्स की ओर अपना रुख किया है और गोल्ड इसका सबसे बड़ा फायदा उठा रहा है.

क्या है सोने की कीमत

स्पॉट गोल्ड की बात करें तो ये 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 2,903.56 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है. यूएस गोल्ड फ्यूचर्स भी 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 2,916.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है.

वहीं, भारत में 24K गोल्ड की कीमत की बात करें तो मुंबई और अन्य बड़े शहरों में 10 ग्राम सोने की कीमत अब 86,630 रुपये हो गई है. सबसे बड़ी बात कि यह बढ़त तब देखने को मिली है जब यूएस डॉलर इंडेक्स 106.6 के आसपास बना हुआ है.

और बढ़ सकती है सोने की कीमत

सीएनबीसी पर छपी खबर के अनुसार, कैपिटल डॉट कॉम के फाइनेंशियल मार्केट एनालिस्ट काइल रोड्डा का मानना है कि सेंट्रल बैंक्स की खरीदारी और यूरोप में संभावित कमी के चलते गोल्ड की डिमांड बढ़ी है. लोग टैरिफ से बचने के लिए गोल्ड को यूएस ले जाने की होड़ में हैं, ऐसे में गोल्ड के लिए ट्रेंड अभी भी बुलिश है. यानी इसकी कीमत भविष्य में और भी ज्यादा बढ़ सकती है.

वहीं, फेडरल रिजर्व गवर्नर मिशेल बोमन इस पर कहती हैं कि वह रेट कट का समर्थन करने से पहले इन्फ्लेशन में और सुधार देखना चाहेंगी. हालांकि, ट्रेड पॉलिसीज को लेकर अनिश्चितता गोल्ड की डिमांड को सपोर्ट कर रही है. आपको बता दें, गोल्डमैन सैक्स ने गोल्ड प्राइस का फॉरकास्ट बढ़ाकर 2025 के अंत तक 3,100 डॉलर प्रति औंस कर दिया है.

भारत की ज्वैलरी मार्केट पर असर

ग्लोबल ट्रेड पॉलिसीज को लेकर अनिश्चितता का असर भारत के जेम्स और ज्वैलरी मार्केट पर भी पड़ रहा है. जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (GJEPC) के मुताबिक, जनवरी 2025 में भारत के जेम्स और ज्वैलरी एक्सपोर्ट में 7.01 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, इम्पोर्ट्स में 37.83 फीसदी की गिरावट देखी गई.

ये भी पढ़ें: Elon Musk on Wikipedia: 1 बिलियन डॉलर लो और नाम बदल दो, एलन मस्क ने Wikipedia को फिर दिया ऑफर

[ad_2]
ट्रंप के डर से महंगा हुआ सोना, अब 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत

Turkiye detains 282 in raids on PKK suspects, including opposition figures Today World News

Turkiye detains 282 in raids on PKK suspects, including opposition figures Today World News

खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी सेना को लगा बड़ा झटका – India TV Hindi Today World News

खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी सेना को लगा बड़ा झटका – India TV Hindi Today World News