in

ट्रंप की धमकी से गिर गए फार्मा कंपनियों के शेयर, दांव पर लगा 8.73 बिलियन डॉलर का बिजनेस Business News & Hub

ट्रंप की धमकी से गिर गए फार्मा कंपनियों के शेयर, दांव पर लगा 8.73 बिलियन डॉलर का बिजनेस Business News & Hub

[ad_1]

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने हाल ही में घोषणा की है कि वह ऑटोमोबाइल, सेमीकंडक्टर और फार्मास्यूटिकल उत्पादों पर लगभग 25 फीसदी टैरिफ लगाने वाले हैं. इस घोषणा के बाद आज यानी बुधवार को फार्मा कंपनियों के शेयर धड़ाम हो गए.

कुछ कंपनियों के शेयर तो 10 फीसदी तक टूट गए. इससे पहले, ट्रंप ने स्टील और एल्युमिनियम पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी और इसका असर भी इस इंडस्ट्री से जुड़े शेयरों पर देखने को मिला था.

भारत को हो सकता है बड़ा नुकसान

भारतीय फार्मा कंपनियों के लिए यह खबर चिंताजनक है. क्योंकि अमेरिका भारतीय दवाओं का सबसे बड़ा इंपोर्टर है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2024 में, भारत ने अमेरिका को 8.73 बिलियन डॉलर की दवाएं निर्यात कीं, जो कुल फार्मा निर्यात का लगभग 31 फीसदी है. ऐसे में ट्रंप के ऐलान से भारत को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

IPA ने भी जाहिर की चिंता

इंडियन फार्मास्यूटिकल एलायंस (IPA) के महासचिव सुदर्शन जैन ने ट्रंप के बयान पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि भारत और अमेरिका के बीच स्वास्थ्य सेवा में लंबे समय से सहयोग रहा है. दोनों देशों के बीच बातचीत जारी रहेगी और इस मुद्दे को सुलझाया जाएगा.

इन कंपनियों के शेयर गिर गए
  
डोनाल्ड ट्रंप के इस प्रस्ताव के बाद भारतीय शेयर बाजार में फार्मा कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई. डॉ. रेड्डीज, सन फार्मा और सिप्ला जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयर 10 फीसदी तक टूट गए. नोमुरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस कदम से डॉ. रेड्डीज, ल्यूपिन और सिप्ला जैसी कंपनियों की कमाई पर 6.5 फीसदी तक का असर हो सकता है.

अमेरिका के लिए भी हो सकती है मुसीबत

ऐसा नहीं है कि ट्रंप के टैरिफ से सिर्फ भारत को ही नुकसान होगा. अमेरिका भी इससे प्रभावित हो सकता है. दरअसल, ट्रंप के टैरिफ से अमेरिका में दवाओं की कमी की भी आशंका जताई जा रही है. हेल्थकेयर डिस्ट्रीब्यूशन एलायंस (HDA) ने चेतावनी दी है कि टैरिफ से जेनेरिक दवाओं की कीमतें बढ़ सकती हैं और दवाओं की कमी भी हो सकती है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: Gold Price: अमेरिका-चीन की लड़ाई में आसमान पर पहुंचे सोने के दाम, 10 ग्राम छोड़िए अब 1 ग्राम खरीदना होगा मुश्किल

[ad_2]
ट्रंप की धमकी से गिर गए फार्मा कंपनियों के शेयर, दांव पर लगा 8.73 बिलियन डॉलर का बिजनेस

Samsung ने भारत में लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता 5G Smartphone! Motorola और Realme के फोन्स को मि Today Tech News

Samsung ने भारत में लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता 5G Smartphone! Motorola और Realme के फोन्स को मि Today Tech News

Trump living in Russian-made ’disinformation space,’ says Ukraine’s Zelenskyy Today World News

Trump living in Russian-made ’disinformation space,’ says Ukraine’s Zelenskyy Today World News