in

ट्रंप की टैरिफ धमकियों से बेपरवाह रुपया दिखा रहा दम, लगातार तीसरे दिन डॉलर को दिखाई औकात Business News & Hub

ट्रंप की टैरिफ धमकियों से बेपरवाह रुपया दिखा रहा दम, लगातार तीसरे दिन डॉलर को दिखाई औकात Business News & Hub

Rupee vs Dollar: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से कई देशों को भेजे गए टैरिफ लेटर से बेपरवाह भारतीय रुपया लगातार तीसरे दिन मजबूती के साथ खड़ा है. गुरुवार 10 जुलाई 2025 को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे ऊपर चढ़कर 85.62 पर आ गया. हालांकि, मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान 0.15 प्रतिशत की भारतीय करेंसी में गिरावट आयी है. शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद रुपये में ये मजबूती देखी जा रही है.

एक दिन पहले बुधवार को इंटरबैंकिंग फॉरेक्स मार्केट में रुपया 85.73 प्रति डॉलर पर अपरिवर्तित रुख के साथ बंद हुआ. फॉरेन मनी ट्रेडर्स का कहना है कि फॉरेन मार्केट्स में अमेरिकी डॉलर में मजबूती और क्रूड ऑयल के 70 डॉलर प्रति बैरल के करीब बने रहने की वजह से भी मार्केट का सेंटिमेंट प्रभावित हुआ है.

रुपये में लगातार मजबूती

बुधवार को इंटरबैंकिंग फॉरेक्स मार्केट में डॉलर के मुकाबले रुपया 85.84 पर खुला. लेकिन दिन में 85.93 से 85.65 प्रति डॉलर के दायरे में ट्रेड के बाद आखिर में ये 85.73 प्रति डॉलर पर कारोबार कर बंद हुआ. मंगलवार को भी रुपया डॉलर की तुलना में 21 पैसे की बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ था.

LKP सिक्योरिटीज के वाइस रिसर्च एनालिस्ट (जिंस एवं मुद्रा) जतिन त्रिवेदी की मानें तो ट्रेड डील पर पर जारी बातचीत और टैरिफ को और कुछ समय के टालने से थोड़ी राहत मिली. इसके जहां भारतीय रुपये को स्थिरता मिली तो वहीं गिरावट से रुकने में भी काफी हद तक मिदद मिली है.

ब्राजील पर 50 प्रतिशत टैरिफ

इधर, ट्रंप ने ब्राजील पर 50 प्रतिशत का भारी भरकम टैरिफ लगा दिया है. जबकि, इराक, लीबिया और अल्जीरिया में 30 प्रतिशत का टैरिफ लगाया गया. जबकि श्रीलंका को भी अब अमेरिका में सामान एक्सपोर्ट करने पर 25 प्रतिशत का टैरिफ चुकाना होगा. इसके साथ ही, ट्रंप ने ये भी कहा कि 1 अगस्त से तांबे के अमेरिका में एक्सपोर्ट करने पर 50 प्रतिशत टैरिफ लेना शुरू करेंगे. हालांकि, इधर, यूएस फेडरल ने ये संकेत दिया है कि टैरिफ के चलते जो भी महंगाई होगी उसकी वजह से उनके रेट कटौती की योजना पर कोई असर नहीं होगा. 

ये भी पढ़ें: सोने और चांदी की आज कम हो गई कीमत, जानें 10 जुलाई 2025 को आपके शहर का ताजा भाव


Source: https://www.abplive.com/business/indian-rupees-gains-6-paise-on-early-trade-against-us-dollar-amid-trump-tariffs-warning-2976818

चंडीगढ़ में ढिशूम-ढिशूम: महिला कांस्टेबल ने नर्स को जड़ा थप्पड़, पुलिस नाके पर रोका, स्कूटी जब्त, फिर खूब हुआ हंगामा, Video Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में ढिशूम-ढिशूम: महिला कांस्टेबल ने नर्स को जड़ा थप्पड़, पुलिस नाके पर रोका, स्कूटी जब्त, फिर खूब हुआ हंगामा, Video Chandigarh News Updates

Charkhi Dadri News: उज्जैन के आढ़ती को एनएच 152-डी पर तेज रफ्तार वाहन ने कुचला  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: उज्जैन के आढ़ती को एनएच 152-डी पर तेज रफ्तार वाहन ने कुचला Latest Haryana News