in

ट्रंप का आदेश मिलते ही हूतियों पर कहर बनकर टूटी अमेरिका सेना, किए ताबड़तोड़ हमले – India TV Hindi Today World News

ट्रंप का आदेश मिलते ही हूतियों पर कहर बनकर टूटी अमेरिका सेना, किए ताबड़तोड़ हमले – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर अमेरिकी सेना ने किए हमले

काहिरा: यमन में हूती विद्रोहियों को निशाना बनाकर अमेरिकी द्वारा किए गए हवाई हमलों में कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई और करीब 100 लोग घायल हुए हैं। हूती विद्रोहियों द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है। अमेरिका के इन हमलों ने बाद ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने भी हमलों की धमकी दी है जिससे यमन में तनाव और बढ़ने की आशंका है। 

 ट्रंप ने दिया आदेश

हूती विद्रोहियों की ओर से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अमेरिकी हमलों में 5 महिलाओं और 2 बच्चों समेत कम से कम 53 लोग मारे गए हैं, राजधानी सना समेत सऊदी अरब की सीमा पर विद्रोहियों के गढ़ सादा समेत अन्य प्रांतों में लगभग 100 लोग घायल हो गए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यमन में हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों पर सिलसिलेवार हवाई हमलों का आदेश दिया था। 

यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर अमेरिकी सेना ने किए हमले

Image Source : AP

यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर अमेरिकी सेना ने किए हमले

पूरी ताकत से किए जाएंगे हमले

ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि ईरान समर्थित हूती विद्रोही अहम समुद्री गलियारे पर आने-जाने वाले मालवाहक पोतों पर जब तक अपने हमले बंद नहीं कर देते, तब तक वह ‘पूरी ताकत से’ हमले जारी रखेंगे। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा था, ‘‘हमारे बहादुर सैनिक अमेरिकी जलमार्गों, वायु और नौसेना संपत्तियों की रक्षा करने, नौवहन की स्वतंत्रता को बहाल करने के लिए आतंकवादियों के ठिकानों, उनके आकाओं और मिसाइल रक्षा तंत्र पर हवाई हमले कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा था, ‘‘कोई भी आतंकी ताकत अमेरिकी वाणिज्यिक और नौसैनिक पोतों को दुनिया के जलमार्गों पर स्वतंत्र रूप से आने-जाने से नहीं रोक पाएगी।’’ 

ट्रंप ने दी ईरान को चेतावनी

ट्रंप ने ईरान को भी चेतावनी दी कि वह विद्रोही संगठन का समर्थन बंद कर दे, अन्यथा उसे उसके कृत्यों के लिए ‘पूरी तरह से जवाबदेह’ ठहराया जाएगा। हूती विद्रोहियों ने रविवार तड़के होदीदा, बायदा और मारिब प्रांतों में हवाई हमले होने की जानकारी दी। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने ‘सीबीएस’ टीवी चैनल से कहा, ‘‘हम इन लोगों को यह नियंत्रित करने नहीं देंगे कि कौन से पोत गुजर सकते हैं और कौन से नहीं।’’ रुबियो ने कहा कि हूती विद्रोहियों के कुछ केंद्रों को नष्ट कर दिया गया है। 

यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर अमेरिकी सेना ने किए हमले

Image Source : AP

यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर अमेरिकी सेना ने किए हमले

अमेरिका को देंगे जवाब

विद्रोहियों के नेता अब्दुल-मलिक अल-हूती ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘हम तनाव बढ़ाए जाने का जवाब तनाव बढ़ाकर देंगे।’ अल-हूती ने कहा, ‘‘हम अमेरिकी दुश्मन को हमलों, मिसाइल हमलों से और उसके विमानवाहक पोतों, उसके युद्धपोतों को निशाना बनाकर जवाब देंगे।’’ हूती मीडिया कार्यालय के उप प्रमुख नसरुद्दीन आमेर ने कहा कि हवाई हमले उन्हें रोक नहीं पाएंगे और वो अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेंगे। विद्रोहियों के एक अन्य प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुल सलाम ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में ट्रंप के इस दावे को ‘झूठा और भ्रामक’ बताया कि हूती अंतरराष्ट्रीय जलमार्गों को खतरा पहुंचाते हैं। (एपी)

यह भी पढ़ें:

अमेरिका में ट्रिपल अटैक! बवंडर, धूल भरी आंधी और जंगल में लगी आग ने मचाई तबाही; भयावह हैं हालात

रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने को लेकर ट्रंप और पुतिन के बीच होगी बातचीत, अमेरिका के विशेष दूत ने बताया समय

Latest World News



[ad_2]
ट्रंप का आदेश मिलते ही हूतियों पर कहर बनकर टूटी अमेरिका सेना, किए ताबड़तोड़ हमले – India TV Hindi

मारुति सुजुकी के इस फैसले से ग्राहकों की कटेगी जेब, पर शेयरधारकों के चेहरे पर आई मुस्कान Business News & Hub

मारुति सुजुकी के इस फैसले से ग्राहकों की कटेगी जेब, पर शेयरधारकों के चेहरे पर आई मुस्कान Business News & Hub

Redmi Note 14 सीरीज में लॉन्च हुआ 200MP कैमरे वाला सस्ता स्मार्टफोन, जानें फीचर्स – India TV Hindi Today Tech News

Redmi Note 14 सीरीज में लॉन्च हुआ 200MP कैमरे वाला सस्ता स्मार्टफोन, जानें फीचर्स – India TV Hindi Today Tech News