in

ट्रंप और मस्क के बीच तकरार का टेस्ला के शेयरों पर बुरा असर, एक दिन में हुआ 15200 करोड़ का घाटा Business News & Hub

ट्रंप और मस्क के बीच तकरार का टेस्ला के शेयरों पर बुरा असर, एक दिन में हुआ 15200 करोड़ का घाटा Business News & Hub

Trump-Musk Row: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती जगजाहिर है, लेकिन अब दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है. बताया जा रहा है इस खटास की वजह एक टैक्स पॉलिसी बिल है, जिसकी मस्क ने जमकर आलोचना की है.

दरअसल, मस्क ने ट्रंप के टैक्स और खर्च से जुड़े बिल को जनता के पैसों की बर्बादी का बिल बताया. उन्होंने इसे शर्मनाक तक कह डाला. मस्क ने यह भी कहा कि बिल पर ज्यादा चर्चा न हो सके इसलिए इसे रातोंरात पास कर दिया गया. अब जाहिर सी बात है कि मस्क के इस कमेंट के बाद ट्रंप भी काफी नाराज हो गए हैं. 

ट्रंप ने मस्क को दे डाली धमकी

गुरुवार रात मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने दावा किया कि मस्क को टैक्स और खर्च बिल की पूरी जानकारी थी. सरकार से अलग होने के बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मैंडेट में कटौती करने की बात जैसे ही उन्हें पता चली, तो उन्हें अचानक से दिक्कत हो गई. जबकि मस्क का कहना है कि उन्हें इस बारे में पहले से कुछ नहीं मालूम था. इधर, सोशल मीडिया पर दोनों की बीच बढ़ती तनातनी के दौरान ट्रंप ने मस्क को सरकारी सब्सिडी और कॉन्ट्रैक्ट्स खत्म करने की धमकी तक दे डाली. 

टेस्ला के शेयरों का बुरा हाल

दोनों के बीच इस तकरार का असर कुछ ऐसा रहा कि गुरुवार को टेस्ला के शेयरों में 14 परसेंट तक की गिरावट आई. इससे टेस्ला के मार्केट कैप में 152 अरब डॉलर का नुकसान हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर से कम होकर अब 916 अरब डॉलर पर आ गया है. यह टेस्ला के मार्केट कैप में आई अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है. फोर्ब्स के मुताबिक, गुरुवार को शेयरों में आई इस गिरावट के बाद मस्क की कुल संपत्ति लगभग 27 बिलियन डॉलर घटकर 388 बिलियन डॉलर रह गई है.

क्यों ट्रंप से नाराज हैं मस्क?

मस्क ट्रंप के इस बजट बिल से इसलिए नाराज हैं क्योंकि इसमें EV की खरीद पर 7,500 डॉलर तक के टैक्स क्रेडिट को खत्म कर देने का प्रस्ताव है. ट्रंप के इस फैसले से टेस्ला सहित उन कंपनियों पर बड़ा असर पड़ेगा, जो इस सब्सिडी पर निर्भर हैं. जेपी मॉर्गन के मुताबिक, ईवी टैक्स क्रेडिट पर सरकार की नई पॉलिसी के चलते टेस्ला को सालाना 1.2 अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है. 

ईवी टैक्स क्रेडिट को खत्म करने की वजह

ट्रंप बाइडेन के समय में बने कानून ईवी टैक्स क्रेडिट को खत्म इसलिए करना चाहते हैं क्योंकि उनका मानना है कि इससे टेस्ला जैसी कई कंपनियों को असमान लाभ मिलने की वजह से पैसा सरकारी खजाने के बजाय निजी कंपनियों के पास जा रही है. ट्रंप इसे खत्म कर मिलने वाली रकम का उपयोग आर्थिक विकास के लिए करना चाहते हैं. उनका प्लान इस पैसे से निजी निवेश को बढ़ावा देना है, जिससे अधिक लोगों को नौकरी मिलेगी और इकोनॉमी मजबूत होगी. 

ये भी पढ़ें:

सिर्फ होम या कार लोन ही नहीं होगा सस्ता, रेपो रेट कम होने के और भी हैं कई फायदे; जानें


Source: https://www.abplive.com/business/trump-and-musk-dispute-effect-on-tesla-shares-lost-a-total-of-15200-crore-in-a-day-2957604

किसने की कबड्डी खिलाड़ी सोनू नौल्टा की हत्या…गोलीकांड के महज 20 मिनट बाद का वीडियो, जाते-जाते क्या बोले आरोपी? Haryana News & Updates

किसने की कबड्डी खिलाड़ी सोनू नौल्टा की हत्या…गोलीकांड के महज 20 मिनट बाद का वीडियो, जाते-जाते क्या बोले आरोपी? Haryana News & Updates

Gurugram News: राकेश हत्याकांड में पुलिस ने परिजनों के साथ की बैठक  Latest Haryana News

Gurugram News: राकेश हत्याकांड में पुलिस ने परिजनों के साथ की बैठक Latest Haryana News