[ad_1]

जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा शहर के डांगरा रोड व अन्य दो जगहों पर अवैध कॉलोनियों पर पीला पंजा चलाया गया। इस दौरान जिला नगर योजनाकार अधिकारी अंजू, जेई संदीप व जेई अंकित के साथ टीम मौजूद रही। किसी भी तरह के विरोध से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा। डांगरा रोड पर अवैध कॉलोनी में 15 लोगों द्वारा कार्य किया जा रहा था जिसे नष्ट कर दिया गया।संदीप कुमार जेई ने बताया कि विभाग की अनुमति के बिना कॉलोनाइजर द्वारा डांगरा रोड पर कॉलोनी काटी गई है जिसमें 15 निर्माण कार्य शुरू किए गए है जिन्हे गिरा दिया गया है। इससे पहले दो अलग -अलग जगहों पर निर्माण को गिराया गया है। संदीप ने बताया कि जिले में यदि कहीं भी अवैध कॉलोनी काटी जाती है ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। कम से कम 5 एकड़ जमीन पर कॉलोनी काटी जा सकती है जिसके लिए लाइसेंस का होना अनिवार्य है। इस अवसर पर डीटीपी अंजू, अंकित जेई, पुष्पा एफआई, सहायक सुरेश कुमार उपस्थित रहे।
[ad_2]