{“_id”:”6914389ad9c41061940357d0″,”slug”:”video-eight-new-buses-join-tohanas-roadways-fleet-mp-subhash-barala-expresses-gratitude-2025-11-12″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”टोहाना के रोडवेज बेड़े में आई आठ नई बसें, सांसद सुभाष बराला का जताया आभार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
टोहाना रोडवेज सब डिपो परिसर में विभाग द्वारा 8 नई बसों को शामिल किया गया जिसके चलते विभाग के अड्डा इंचार्ज विनोद कुमार के नेतृत्व में टीम ने राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला के निवास पर पहुंचकर बराला का आभार जताया हैं। राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला ने कहा कि सरकार द्वारा 8 नई बसों को डिपो में शामिल किया गया है जिसका आमजन को लाभ मिलेगा। बराला ने कहा कि नए बस स्टैंड का निर्माण किया गया है जिसके रोडवेज जीएम द्वारा निरीक्षण भी किया गया हैं जिसमें कुछ सुधार की जरूरत है। उस सुधार को पूरा करने के बाद उक्त बस स्टैंड का जल्द लोकार्पण किया जाएगा। अड्डा इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि रोडवेज अड्डा परिसर में पहले 53 बसे कार्य कर रही है और 8 बस नई आने के बाद 61 बसे हो गई हैं। इन सभी नई बसों को लंबे रट पर चलाया जाएगा।