in

टोल लिया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा: हिसार में युवकों की गुंडागर्दी, चंडीगढ़ हाइवे पर टोल प्लाजा कर्मियों को धमकाया Latest Haryana News

टोल लिया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा: हिसार में युवकों की गुंडागर्दी, चंडीगढ़ हाइवे पर टोल प्लाजा कर्मियों को धमकाया  Latest Haryana News

[ad_1]


टोल प्लाजा कर्मियों को धमकाते युवक।
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


हिसार-चंडीगढ़ हाइवे पर स्थित बाडो पट्टी टोल प्लाजा पर कुछ युवक लाठी डंडे लेकर गुंडागर्दी दिखाई। टोल मैनेजर की शिकायत पर बरवाला पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार की रात को करीब 11:30 के काले रंग की गाड़ी में सवार अज्ञात युवकों ने लाठी डंडे लहराते हुए टोलकर्मियों को धमकी दी। युवकों की गुंडागर्दी यही नहीं रुकी उन्होंने जबरदस्ती टोल पर लगा बूम बैरियर भी हटाया।

Trending Videos

बाडो पट्टी टोल प्लाजा के जीएम वामन राठौर ने बरवाला पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी कंपनी टोल का संचालन करती है। 29 दिसंबर रात को जुगलान गांव से कुछ लोग तीन गाड़ियों में भरकर लाठी- डंडे लेकर टोल प्लाजा पर आए। टोल कर्मियों से अभद्रता करते हुए उन्हें मारने की धमकी दी।

उन्होंने बताया कि बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां करीब 11:23 पर लेन संख्या 03, 04, 05 पर आई और उनमें सवार युवकों ने टोल प्लाजा पर ट्रैफिक रोक दिया। लाठी लेकर आए लोगों ने जबरदस्ती बूथ के बैरियर खोल दिए। धमकी देते हुए कहा कि जुगलान गांव की गाड़ियों को बिना आरसी दिखाए टोल से फ्री निकाला जाए। भविष्य में अगर ऐसा नहीं किया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। उन्होंने बताया कि पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

[ad_2]
टोल लिया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा: हिसार में युवकों की गुंडागर्दी, चंडीगढ़ हाइवे पर टोल प्लाजा कर्मियों को धमकाया

मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर रबी फसल का पंजीकरण करवाएं किसान : डीसी Latest Haryana News

मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर रबी फसल का पंजीकरण करवाएं किसान : डीसी Latest Haryana News

Hisar News: हैप्पी न्यू ईयर की गूंज के साथ घरों में गूंजीं किलकारियां  Latest Haryana News

Hisar News: हैप्पी न्यू ईयर की गूंज के साथ घरों में गूंजीं किलकारियां Latest Haryana News