in

टोल बंद होने से 1638.85 करोड़ का नुकसान: पंजाब सरकार से भरपाई की तैयारी; चीमा बोले- केंद्र से थी किसानों की मांगे – Amritsar News Chandigarh News Updates

टोल बंद होने से 1638.85 करोड़ का नुकसान:  पंजाब सरकार से भरपाई की तैयारी; चीमा बोले- केंद्र से थी किसानों की मांगे – Amritsar News Chandigarh News Updates
#

[ad_1]

टोल प्लाजा बंद होने से अक्टूबर 2020 से दिसंबर 2021 तक 1348.77 करोड़ का नुकसान हुआ।

पंजाब में बार-बार टोल प्लाजा को जबरन बंद किए जाने को लेकर केंद्र सरकार ने गहरी नाराजगी जताई है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इस मुद्दे पर पंजाब के मुख्य सचिव के एपी सिन्हा को पत्र लिखकर बताया कि अक्टूबर 2020 से नवंबर 2024 के बीच इस तरह की घटना

.

4 अप्रैल को लिखे गए इस पत्र में मंत्रालय के सचिव वी. उमाशंकर ने कहा कि टोल वसूली में बार-बार आने वाले रुकावटों के कारण नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी एनएचएआई की परियोजनाओं के निर्माण और रखरखाव पर बुरा असर पड़ा है। इसके साथ ही केंद्र इस घाटे की भरपाई राज्य सरकार से करने पर भी विचार कर रहा है।

चीमा बोले- केंद्र सरकार को ही भरपाई करनी चाहिए

वहीं, इस मामले को लेकर अब वित्त मंत्री हरपाल चीमा का भी बयान आया है। हरपाल चीमा ने कहा है कि टोल प्लाजा की बंदी किसानों की मांगों के चलते हुई है, और ये मांगें केंद्र सरकार से संबंधित हैं। ऐसे में नुकसान की भरपाई भी केंद्र सरकार को ही करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार किसानों के साथ संवाद के पक्ष में रही है, लेकिन यह मामला राष्ट्रीय नीति से जुड़ा है, इसलिए केंद्र को ही इसका समाधान निकालना होगा।

साल 2022 से 2023 तक 41.83 करोड़ का नुकसान हुआ।

2024 में 1 महीना बंद रहे टोल

मंत्रालय ने यह भी बताया कि 17 अक्टूबर से 13 नवंबर 2024 तक पंजाब के 24 टोल प्लाजा पूरी तरह से बंद रहे। केवल पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद ही इन्हें दोबारा शुरू किया जा सका। इसके अलावा अक्टूबर 2020 से दिसंबर 2021 तक 1 हजार 348.77 करोड़ और साल 2022 से 2023 तक 41.83 करोड़ का नुकसान हुआ।

केंद्र सरकार का कहना है कि टोल संचालन में रुकावट न केवल बुनियादी ढांचे के विकास को बाधित करती है। बल्कि टोल वसूली एजेंसियों को होने वाले नुकसान की भरपाई भी सरकार को करनी पड़ती है। जिससे सरकारी खजाने पर दबाव पड़ता है। मंत्रालय ने पंजाब सरकार से अनुरोध किया है कि वह जिला प्रशासन के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में टोल वसूली में कोई रुकावट न आए।

विकास में डलती है बाधा

पत्र में यह भी कहा गया है कि टोल वसूली से प्राप्त राशि राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास, रखरखाव और देश की अर्थव्यवस्था को जीएसटी के माध्यम से मजबूत करने में सहायक होती है। ऐसे में इस तरह की रुकावटें पूरे देश के विकास पर असर डालती हैं।

इस पत्र के साथ मंत्रालय ने नुकसान से जुड़े दस्तावेज और आंकड़े भी पंजाब सरकार को भेजे हैं, और राज्य से तुरंत कदम उठाने को कहा है। यह मुद्दा अब राज्य और केंद्र सरकार के बीच समन्वय और जिम्मेदारी के निर्धारण का विषय बन गया है। आने वाले समय में इस पर केंद्र और राज्य के बीच बातचीत के क्या नतीजे निकलते हैं, इस पर सभी की नजर रहेगी।

[ad_2]
टोल बंद होने से 1638.85 करोड़ का नुकसान: पंजाब सरकार से भरपाई की तैयारी; चीमा बोले- केंद्र से थी किसानों की मांगे – Amritsar News

तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर क्या बोले सिब्बल? NIA को लेकर UPA सरकार की तारीफ की – India TV Hindi Politics & News

तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर क्या बोले सिब्बल? NIA को लेकर UPA सरकार की तारीफ की – India TV Hindi Politics & News

इस साल और कम हो सकती है आपके कार और होम लोन की ईएमआई, जानें क्या है बड़ी वजह Business News & Hub

इस साल और कम हो सकती है आपके कार और होम लोन की ईएमआई, जानें क्या है बड़ी वजह Business News & Hub