in

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस ₹36,000 तक महंगी हुई: MPV में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ 21.1kmpl का माइलेज, शुरुआती कीमत ₹19.94 लाख Today Tech News

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस ₹36,000 तक महंगी हुई:  MPV में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ 21.1kmpl का माइलेज, शुरुआती कीमत ₹19.94 लाख Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी पॉपुलर हाईब्रिड कार टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की कीमत बढ़ा दी है। इस मल्टी पर्पस व्हीकल (MPV) का एंट्री-लेवल GX और GX (O) वैरिएंट अब 17,000 रुपए महंगा हो गया है, जबकि MPV के टॉप वैरिएंट पर 36,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

कीमत में बढ़ोतरी के बाद अब इसकी एक्स-शोरूम कीमत 19.94 लाख रुपए से शुरू होकर 31.34 लाख रुपए तक जाएगी। नई कीमतें 1 जनवरी से लागू होंगी। अभी इनोवा हाईक्रॉस की नई कीमतें सामने आई हैं, जल्द ही कंपनी अपने अन्य मॉडलों की नई कीमतों का भी ऐलान करेगी।

कंपनी हाइक्रॉस के साथ 3 साल या 1,00,000 किमी की स्टैंडर्ड वारंटी और 5 साल या 2,20,000 किमी तक की ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी देती है। इसके अलावा हाइब्रिड बैटरी पर 8 साल या 1,60,000 किमी की वारंटी दी जाती है।

यह एक सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल (SHEV) है। कंपनी ने इसे 28 दिसंबर 2022 को भारत में लॉन्च किया था। इनोवा हाइक्रॉस 6 वैरिएंट्स- GX, GX (O), VX, VX (O), ZX और ZX(O) में आती है। इसमें 7 और 8 सीट कॉन्फिगरेशन का ऑप्शन मिलता है।

इनोवा हाईक्रॉस : वैरिएंट वाइस प्राइस

वैरिएंट पुरानी कीमत नई कीमत अंतर
GX 7-सीटर ₹19.77 लाख ₹19.94 लाख + ₹17,000
GX 8-सीटर ₹19.82 लाख ₹19.99 लाख + ₹17,000
GX (O) 7-सीटर ₹21.13 लाख ₹21.30 लाख + ₹17,000
GX (O) 8-सीटर ₹20.99 लाख ₹21.16 लाख + ₹17,000
VX हाइब्रिड 7-सीटर ₹25.97 लाख ₹26.31 लाख + ₹34,000
VX हाइब्रिड 8-सीटर ₹26.02 लाख ₹26.36 लाख + ₹34,000
VX (O) हाइब्रिड 7-सीटर ₹27.94 लाख ₹28.29 लाख + ₹35,000
VX (O) हाइब्रिड 8-सीटर ₹27.99 लाख ₹28.34 लाख + ₹35,000
ZX हाइब्रिड ₹30.34 लाख ₹30.70 लाख + ₹36,000
ZX (O) हाइब्रिड ₹30.98 लाख ₹30.70 लाख + ₹36,000

परफॉर्मेंस : 21.1kmpl का माइलेज और 172hp की पावर परफॉर्मेंस के लिए टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में 2.0-लीटर का फोर-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 172hp की पावर और 205Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

इसके अलावा कार के हायर वैरिएंट्स में इस इंजन के साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है, जो 21.1kmpl का माइलेज और फुल टैंक पर 1097km की रेंज देता है। यह 9.5 सेकेंड में 0 से 100kmph की स्पीड पकड़ सकती है।

CVT के साथ नया TNGA 2.0-लीटर फोर-सिलेंडर गैसोलीन इंजन 174hp की पावर देता है। जबकि ई-ड्राइव के साथ 2.0-लीटर फोर-सिलेंडर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन की मैक्सिमम पावर 186hp है।

एक्सटीरियर : ओवरऑल SUV-सेंट्रिक डिजाइन इनोवा हाईक्रॉस का ओवरऑल SUV-सेंट्रिक डिजाइन है। इसमें एक बड़ा नया फ्रंट ग्रिल है, जो स्लीकर LED हेडलैम्प्स से घिरा हुआ है। इसके फ्रंट में ग्रिल एक नया क्रोम गार्निश है, जो सेंटर से होकर गुजरता है। फ्रंट और रियर बंपर पर नई फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट्स दी गई हैं।

इसमें 18 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। हाइक्रॉस के रियर में रैपराउंड LED टेल-लैंप मिलते हैं। इनोवा हाइक्रॉस के डाइमेंशंस की बात करें तो ये इनोवा क्रिस्टा से साइज में बड़ी है। इनोवा हाइक्रॉस 20mm लंबी, 20mm चौड़ी है और इसमें 100mm व्हीलबेस है।

इंटीरियर : 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम इनोवा हाइक्रॉस में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक 9-स्पीकर JBL ऑडियो सिस्टम सीट्स, सेकेंड रो में पावर्ड ओटोमन सीट्स, मूड लाइटिंग और एक पावर्ड टेलगेट जैसे कई शानदार इंटीरियर फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा कार में वायरलेस एपल कारप्ले, डुअल-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री व्यू कैमरा, रियर सनशेड, फ्रंट LED फॉग लैंप्स और रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

सेफ्टी फीचर : 6 एयरबैग और डायनेमिक रडार क्रूज कंट्रोल इनोवा हाइक्रॉस में टोयोटा सेफ्टी सेंस सूट है, जिसमें डायनेमिक रडार क्रूज कंट्रोल, ऑटो हाई बीम, लेन चेंज असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, डायनेमिक बैक गाइड के साथ पैनोरमिक व्यू मॉनिटर, ABS के साथ EBD और रियर डिस्क ब्रेक जैसे कई शानदार फीचर्स शामिल हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस ₹36,000 तक महंगी हुई: MPV में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ 21.1kmpl का माइलेज, शुरुआती कीमत ₹19.94 लाख

U.K. could consider removing ban on Syrian militant group HTS Today World News

U.K. could consider removing ban on Syrian militant group HTS Today World News

अप्रैल-नवंबर के बीच देश में 1.8 करोड़ गाड़ियां बिकीं:  नवंबर में मारुति ने सबसे ज्यादा 1.28 लाख कारें बेचीं, टू-व्हीलर में 9.15 लाख सेल्स के साथ हीरो टॉप पर Today Tech News

अप्रैल-नवंबर के बीच देश में 1.8 करोड़ गाड़ियां बिकीं: नवंबर में मारुति ने सबसे ज्यादा 1.28 लाख कारें बेचीं, टू-व्हीलर में 9.15 लाख सेल्स के साथ हीरो टॉप पर Today Tech News