in

टॉम मूडी LSG के नए ग्लोबल डायरेक्टर बने: 2013 से 2019 तक SRH के कोच रहे हैं; दो वनडे वर्ल्ड कप जीत चुके हैं Today Sports News

टॉम मूडी LSG के नए ग्लोबल डायरेक्टर बने:  2013 से 2019 तक SRH के कोच रहे हैं; दो वनडे वर्ल्ड कप जीत चुके हैं Today Sports News

[ad_1]

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टॉम मूडी, IPL 2025 में LSG के क्रिकेट ऑपरेशंस हेड रहे पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान की जगह लेंगे।

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी को अपना ग्लोबल डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट नियुक्त करने का फैसला किया है।

इस पद पर मूडी न सिर्फ IPL की लखनऊ टीम बल्कि SA20 लीग की डरबन सुपर जायंट्स और इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग की मैनचेस्टर टीम की भी देखरेख करेंगे। इसके साथ ही वे टीम के मौजूदा हेड कोच जस्टिन लैंगर और हाल ही में नियुक्त रणनीतिक सलाहकार केन विलियमसन के साथ मिलकर काम करेंगे।

हैदराबाद सनराइजर्स के कोच रहे चुके हैं टॉम मूडी पिछले दो दशकों में अंतरराष्ट्रीय और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में कई टीमों को सफलता दिलाई है। हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड की ओवल इनविंसिबल्स टीम को लगातार तीसरी बार द हंड्रेड लीग का खिताब जिताया। इसके अलावा, वे ILT20 लीग की डेजर्ट वाइपर्स टीम के भी हेड कोच रहे हैं, जिसने 2023 और 2025 में रनर-अप का स्थान हासिल किया था।

वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए साल 2013 से 2019 के बीच बतौर कोच अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 2021 में उन्हें डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड की सरे काउंटी और मुंबई इंडियंस की मालिक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) भी मूडी को अपने साथ बनाए रखना चाहती थीं। हालांकि, मूडी ने LSG का प्रस्ताव स्वीकार किया।

टॉम मूडी जल्द ही LSG से जुड़ेंगे LSG के मालिक आरपी संजीव गोयनका ग्रुप (RPSG) ने अभी तक मूडी की नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि वे जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे। मूडी, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान की जगह लेंगे, जो IPL 2025 में टीम के क्रिकेट ऑपरेशंस हेड थे। जहीर को दो साल के कॉन्ट्रैक्ट पर जोड़ा गया था, लेकिन वे सिर्फ एक सीज़न के बाद ही टीम से अलग हो गए।

पिछले दो सीजन में LSG का खराब प्रदर्शन LSG ने अपने पहले दो सीजनों (2022 और 2023) में लगातार प्लेयऑफ में जगह बनाई थी, लेकिन पिछले दो सालों में उनका प्रदर्शन गिरा है। IPL 2025 में टीम सातवें स्थान पर रही, 14 में से सिर्फ छह मैच जीते। शुरुआती आठ मैचों में जहां टीम ने पांच जीत दर्ज की, वहीं आखिरी छह मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल कर सकी। अपने होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम पर खेले गए सात में से टीम सिर्फ दो मुकाबले ही जीत पाई।

2 बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीत चुके हैं मूडी मूडी साल 1987 और 1999 में ऑस्ट्रेलिया की वनडे वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा थे। वह 2005-2007 तक श्रीलंका क्रिकेट टीम के हेड कोच भी रह चुके हैं। उनके कार्यकाल में श्रीलंका की टीम 2007 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी पहुंचने में कामयाब रही थी। हालांकि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था।

______________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

ट्रॉफी लेने से पहले भांगड़ा करने लगीं कप्तान हरमनप्रीत:कोच को देखते ही पैर छुए, प्रतिका ने व्हीलचेयर से उठकर डांस किया; मोमेंट्स

विमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में रविवार को भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर वर्ल्ड कप जीतने के बाद जब ट्रॉफी लेने पहुंचीं तो भांगड़ा करने लगीं। चोटिल प्रतिका रावल व्हीलचेयर से उठकर जीत सेलिब्रेट करने पहुंचीं। उन्होंने साथी प्लेयर्स के साथ डांस कर जश्न मनाया। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
टॉम मूडी LSG के नए ग्लोबल डायरेक्टर बने: 2013 से 2019 तक SRH के कोच रहे हैं; दो वनडे वर्ल्ड कप जीत चुके हैं

गुरुग्राम: बाइक सवार दाे युवकों का बीयर पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल  Latest Haryana News

गुरुग्राम: बाइक सवार दाे युवकों का बीयर पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल Latest Haryana News

Kurukshetra News: सड़क सुरक्षा के दावे बेअसर. 10 माह में 150 लोगों ने सड़क हादसों में गंवाई जान Latest Haryana News

Kurukshetra News: सड़क सुरक्षा के दावे बेअसर. 10 माह में 150 लोगों ने सड़क हादसों में गंवाई जान Latest Haryana News