टॉप-3 में बेटियों ने लहरया परचम, 12 बेटियां रहीं शामिल तो महज एक बेटा


ख़बर सुनें

भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से बुधवार को घोषित परीक्षा परिणाम में ज्यादातर बेटियां ही अव्वल रहीं। प्रदेश की टॉप थ्री में पांचों स्थान पर बेटियाें का दबदबा रहा। संकाय के अनुसार बात करें तो टॉप-3 में शामिल 13 परीक्षार्थियों में 12 बेटियां हैं। इनमें केसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल निंदाना, रोहतक की काजल कला संकाय में 498 अंकों के साथ ओवरऑल टॉपर रही। वहीं कॉमर्स में जींद जिले के नरवाना की मुस्कान ने 496 अंकों के साथ टॉप किया। विज्ञान संकाय में झज्जर जिले के अछेज पहाड़ीपुर की पायल ने 494 अंकों के साथ टॉप किया है। विज्ञान संकाय में ही 493 अंकों के साथ पलवल के कपिल ने टॉपर की सूची में जगह बनाई है।
ये रहे आर्ट के टॉपर
नाम प्राप्तांक स्कूल का नाम
काजल 498 केसीएम पब्लिक स्कूल निंदाना, (रोहतक)
श्रुति 495 टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल (नारनौंद)
कीर्ति दीनदयाल 494 महर्षि वेद व्यास स्कूल बस्तली (करनाल)
नेहा 494 केसीएम पब्लिक स्कूल निंदाना (रोहतक)
ये रहे कॉमर्स के टॉपर
नाम प्राप्तांक स्कूल का नाम
मुस्कान 496 एसडी कन्या महाविद्यालय नरवाना, जींद
साक्षी 496 बाबा श्रवणनाथ स्कूल पिहोवा, कुरुक्षेत्र
पूनम 495 बाल विद्या निकेतन स्कूल खांभी, पलवल
यशिका 494 बीके सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिव विहार, पलवल
ये रहे विज्ञान के टॉपर
नाम प्राप्तांक स्कूल का नाम
पायल 494 पैराडाइज स्कूल अछेज पहाड़ीपुर, झज्जर
कपिल 493 गायत्री विद्या मंदिर स्कूल, पलवल
महक 493 सरस्वती पब्लिक स्कूल, नगूरां, जींद
किरण देवी 493 महर्षि दयानंद स्कूल खुदान, झज्जर
तमन्ना 492 गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति स्कूल नहर कोठी, बरवाला

भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से बुधवार को घोषित परीक्षा परिणाम में ज्यादातर बेटियां ही अव्वल रहीं। प्रदेश की टॉप थ्री में पांचों स्थान पर बेटियाें का दबदबा रहा। संकाय के अनुसार बात करें तो टॉप-3 में शामिल 13 परीक्षार्थियों में 12 बेटियां हैं। इनमें केसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल निंदाना, रोहतक की काजल कला संकाय में 498 अंकों के साथ ओवरऑल टॉपर रही। वहीं कॉमर्स में जींद जिले के नरवाना की मुस्कान ने 496 अंकों के साथ टॉप किया। विज्ञान संकाय में झज्जर जिले के अछेज पहाड़ीपुर की पायल ने 494 अंकों के साथ टॉप किया है। विज्ञान संकाय में ही 493 अंकों के साथ पलवल के कपिल ने टॉपर की सूची में जगह बनाई है।

ये रहे आर्ट के टॉपर

नाम प्राप्तांक स्कूल का नाम

काजल 498 केसीएम पब्लिक स्कूल निंदाना, (रोहतक)

श्रुति 495 टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल (नारनौंद)

कीर्ति दीनदयाल 494 महर्षि वेद व्यास स्कूल बस्तली (करनाल)

नेहा 494 केसीएम पब्लिक स्कूल निंदाना (रोहतक)

ये रहे कॉमर्स के टॉपर

नाम प्राप्तांक स्कूल का नाम

मुस्कान 496 एसडी कन्या महाविद्यालय नरवाना, जींद

साक्षी 496 बाबा श्रवणनाथ स्कूल पिहोवा, कुरुक्षेत्र

पूनम 495 बाल विद्या निकेतन स्कूल खांभी, पलवल

यशिका 494 बीके सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिव विहार, पलवल

ये रहे विज्ञान के टॉपर

नाम प्राप्तांक स्कूल का नाम

पायल 494 पैराडाइज स्कूल अछेज पहाड़ीपुर, झज्जर

कपिल 493 गायत्री विद्या मंदिर स्कूल, पलवल

महक 493 सरस्वती पब्लिक स्कूल, नगूरां, जींद

किरण देवी 493 महर्षि दयानंद स्कूल खुदान, झज्जर

तमन्ना 492 गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति स्कूल नहर कोठी, बरवाला

.


What do you think?

88.43 प्रतिशत रहा जिले का परीक्षा परिणाम

रेलवे सुरक्षा बल के दो एएसआई समेत पांच कर्मचारियों ने एक व्यक्ति को हिरासत में रखकर दी यातनाएं