in

टॉप-10 कंपनियों में 9 की वैल्यू ₹2.35 लाख करोड़ बढ़ी: रिलायंस-एयरटेल टॉप गेनर, इंफोसिस की वैल्यू ₹5,495 गिरी; इस हफ्ते 1651 अंक चढ़ा शेयर बाजार Business News & Hub

टॉप-10 कंपनियों में 9 की वैल्यू ₹2.35 लाख करोड़ बढ़ी:  रिलायंस-एयरटेल टॉप गेनर, इंफोसिस की वैल्यू ₹5,495 गिरी; इस हफ्ते 1651 अंक चढ़ा शेयर बाजार Business News & Hub
  • Hindi News
  • Business
  • Reliance Airtel HDFC Market Cap 2025; ICICI HDFC Bank | SBI Bajaj Finance

मुंबई6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मार्केट कैप किसी भी कंपनी के टोटल आउटस्टैंडिंग शेयरों यानी वे सभी शेयर जो फिलहाल उसके शेयरहोल्डर्स के पास हैं, उनकी वैल्यू है।

मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 9 की वैल्यू इस हफ्ते के कारोबार में 2,34,565.53 करोड़ रुपए (₹2.35 लाख करोड़) बढ़ी है। इस दौरान रिलायंस टॉप गेनर रही। कंपनी का मार्केट कैप ₹69,557 करोड़ बढ़कर ₹20.52 लाख करोड़ पहुंच गया है।

इस दौरान टेलीकॉम कंपनी एयरटेल की वैल्यू 51,861 करोड़ रुपए बढ़कर ₹11.56 लाख करोड़ हो गई है। HDFC बैंक की वैल्यू भी ₹37,343 करोड़, बजाज फाइनेंस की ₹26,038 करोड़ और ICICI बैंक की वैल्यू ₹24,650 करोड़ बढ़ी है।

वहीं, इंफोसिस अकेली कंपनी रही जिसमें इस हफ्ते नेट बिकवाली देखने को मिली और इसका मार्केट कैप ₹5,495 करोड़ घटकर ₹6.68 लाख करोड़ पर आ गया है।

मार्केट कैपिटलाइजेशन क्या होता है?

मार्केट कैप किसी भी कंपनी के टोटल आउटस्टैंडिंग शेयरों यानी वे सभी शेयर जो फिलहाल उसके शेयरहोल्डर्स के पास हैं, उनकी वैल्यू है। इसका कैलकुलेशन कंपनी के जारी शेयरों की कुल संख्या को उनकी कीमत से गुणा करके किया जाता है।

इसे एक उदाहरण से समझें…

मान लीजिए… कंपनी ‘A’ के 1 करोड़ शेयर मार्केट में लोगों ने खरीद रखे हैं। अगर एक शेयर की कीमत 20 रुपए है, तो कंपनी की मार्केट वैल्यू 1 करोड़ x 20 यानी 20 करोड़ रुपए होगी।

कंपनियों की मार्केट वैल्यू शेयर की कीमतों के बढ़ने या घटने के चलते बढ़ता-घटता है। इसके और कई कारण हैं…

1. मार्केट कैप के बढ़ने का क्या मतलब है?

  • शेयर की कीमत- बाजार में शेयरों का मांग बढ़ने से कॉम्पिटिशन होता है, इसके चलते कीमतें बढ़ती है।
  • मजबूत वित्तीय प्रदर्शन: कंपनी की कमाई, रेवेन्यू, मुनाफा जैसी चीजों में बढ़ोतरी निवेशकों को अट्रैक्ट करती है।
  • पॉजिटीव न्यूज या इवेंट- प्रोडक्ट लॉन्च, अधिग्रहण, नया कॉन्ट्रैक्ट या रेगुलेटरी अप्रूवल से शेयरों की डिमांड बढ़ती है।
  • मार्केट सेंटिमेंट- बुलिश मार्केट ट्रेंड या सेक्टर स्पेसिफिक उम्मीद जैसे IT सेक्टर में तेजी का अनुमान निवेशकों के आकर्षित करता है।
  • हाई प्राइस पर शेयर जारी करना: यदि कोई कंपनी हाई प्राइस पर नए शेयर जारी करती है, तो वैल्यू में कमी आए बिना मार्केट कैप बढ़ जाता है।

2. मार्केट कैप के घटने का क्या मतलब है?

  • शेयर प्राइस में गिरावट- मांग में कमी के चलते शेयरों की प्राइस गिरती है, इसका सीधा असर मार्केट कैप पर होता है।
  • खराब नतीजे- किसी वित्त वर्ष या तिमाही में कमाई-रेवेन्यू घटने, कर्ज बढ़ने या घाटा होने से निवेशक शेयर बेचते हैं।
  • नेगेटिव न्यूज- स्कैंडल, कानूनी कार्रवाई, प्रोडक्ट फेल्योर या लीडरशिप से जुड़ी कोई भी नकारात्मक खबर निवेश को कम करता है।
  • इकोनॉमी या मार्केट में गिरावट- मंदी, ब्याज दरों में बढ़ोतरी और बेयरिश यानी नीचे जाता मार्केट शेयरों को गिरा सकता है।
  • शेयर बायबैक या डीलिस्टिंग: यदि कोई कंपनी शेयरों को वापस खरीदती है या प्राइवेट हो जाती है, तो आउटस्टैंडिंग शेयरों की संख्या कम हो जाती है।
  • इंडस्ट्री चैलेंज: रेगुलेटरी चेंज, टेक्नोलॉजिकल डिसरप्शन या किसी सेक्टर की घटती डिमांड के चलते शेयरों की मांग घटती है।

3. मार्केट कैप के उतार-चढ़ाव का कंपनी और निवेशकों पर क्या प्रभाव पड़ता है?

कंपनी पर असर : बड़ा मार्केट कैप कंपनी को मार्केट से फंड जुटाने, लोन लेने या अन्य कंपनी एक्वायर करने में मदद करता है। वहीं, छोटे या कम मार्केट कैप से कंपनी की फाइनेंशियल डिसीजन लेने की क्षमता कम हो जाती है।

निवेशकों पर असर : मार्केट कैप बढ़ने से निवेशकों को डायरेक्ट फायदा होता है। क्योंकि उनके शेयरों की कीमत बढ़ जाती है। वही, गिरावट से नुकसान हो सकता है, जिससे निवेशक शेयर बेचने का फैसला ले सकते हैं।

उदाहरण: अगर TCS का मार्केट कैप ₹12.43 लाख करोड़ से बढ़ता है, तो निवेशकों की संपत्ति बढ़ेगी, और कंपनी को भविष्य में निवेश के लिए ज्यादा पूंजी मिल सकती है। लेकिन अगर मार्केट कैप गिरता है तो इसका नुकसान हो सकता है।

4. मार्केट कैप कैसे काम आता है?

  • मार्केट कैप का इस्तेमाल कंपनियों के शेयरों को कैटेगराइज करने के लिए किया जाता है, ताकि निवेशकों को उनके रिस्क प्रोफाइल के अनुसार उन्हें चुनने में मदद मिले। जैसे लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप कंपनियां।
  • किसी कंपनी के शेयर में मुनाफा मिलेगा या नहीं इसका अनुमान कई फैक्टर्स को देख कर लगाया जाता है। इनमें से एक फैक्टर मार्केट कैप भी होता है। निवेशक मार्केट कैप को देखकर पता लगा सकते हैं कि कंपनी कितनी बड़ी है।
  • कंपनी का मार्केट कैप जितना ज्यादा होता है, उसे उतनी ही अच्छी कंपनी माना जाता है। डिमांड और सप्लाई के अनुसार स्टॉक की कीमतें बढ़ती और घटती है। इसलिए मार्केट कैप उस कंपनी की पब्लिक पर्सीवड वैल्यू होती है।

शुक्रवार को 303 अंक चढ़कर 84,050 के पार बंद हुआ बाजार

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 27 जून को सेंसेक्स 303 अंक चढ़कर 84,059 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 89 अंक की तेजी रही, ये 25,638 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट रही। एशियन पेंट्स का शेयर 3.1% चढ़ा। वहीं, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावर ग्रिड सहित कुल 11 शेयरों में 1% से ज्यादा की तेजी रही। एक्सिस बैंक और इटरनल के शेयर्स 1% गिरे।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में तेजी और 20 में गिरावट रही। NSE के ऑयल एंड गैस सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.19% की तेजी रही। फार्मा, मेटल और हेल्थकेयर भी ऊपर बंद हुए। रियल्टी में 1.55% की गिरावट रही।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/relianceairtel-hdfc-market-cap-2025-icici-hdfc-bank-sbi-bajaj-finance-135329963.html

PoK में पाकिस्तान फिर से आतंकी कैंप्स बना रहा:  भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में तबाह किए थे​​​​​​​, इस बार एडवांस टेक्नीक से लैस कर रहा Today World News

PoK में पाकिस्तान फिर से आतंकी कैंप्स बना रहा: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में तबाह किए थे​​​​​​​, इस बार एडवांस टेक्नीक से लैस कर रहा Today World News

Russian drone strike on Odesa kills married couple, injures 17 other people, Ukraine says Today World News

Russian drone strike on Odesa kills married couple, injures 17 other people, Ukraine says Today World News