- Hindi News
- Business
- Indian Stock Market: FII Pulls Out ₹22,530 Cr; ₹2 Lakh Profit Tax Free
नई दिल्ली1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर टॉप-10 कंपनियों से जुड़ी रही। मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 3 की वैल्यू बीते हफ्ते के कारोबार में 75,855.43 करोड़ रुपए बढ़ गई। इस दौरान देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की वैल्यू सबसे ज्यादा बढ़ी है। वहीं भारतीय शेयर बाजार में FII की बिकवाली का दौर नए साल में भी जारी है। साल 2026 की शुरुआत के साथ ही जनवरी के पहले 15 दिनों में विदेशी निवेशकों ने घरेलू बाजार से ₹22,530 करोड़ के शेयर बेच दिए हैं।
कल की बड़ी खबर से पहले आज की ये सुर्खियां…
- शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. टॉप-10 कंपनियों में 3 की वैल्यू ₹75,855 करोड़ बढ़ी: SBI टॉप गेनर रही, इसकी वैल्यू ₹39,045 करोड़ बढ़ी; इंफोसिस का मार्केट कैप भी बढ़ा

मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 3 की वैल्यू बीते हफ्ते के कारोबार में 75,855.43 करोड़ रुपए बढ़ गई। इस दौरान देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की वैल्यू सबसे ज्यादा बढ़ी है।
SBI का मार्केट कैप 39,045.51 करोड़ रुपए बढ़कर ₹9.62 लाख करोड़ हो गया है। इंफोसिस की मार्केट वैल्यू ₹31,014.59 करोड़ बढ़कर ₹7.01 लाख करोड़ पहुंच गई है। वहीं ICICI बैंक का मार्केट कैप 5,795.33 करोड़ रुपए बढ़कर ₹10.09 लाख करोड़ हो गया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. शेयर बाजार से विदेशी निवेशकों ने ₹22,530 करोड़ निकाले: जनवरी के पहले 15 दिन में बिकवाली; मार्केट की हाई वैल्यूएशन और कमजोर रुपया इसका कारण

भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों (FIIs) की बिकवाली का दौर नए साल में भी जारी है। साल 2026 की शुरुआत के साथ ही जनवरी के पहले 15 दिनों में विदेशी निवेशकों ने घरेलू बाजार से ₹22,530 करोड़ के शेयर बेच दिए हैं। पिछले हफ्ते केवल चार कारोबारी सत्रों में ही विदेशी निवेशकों ने ₹14,266 करोड़ की बिकवाली की।
छुट्टी की वजह से पिछला हफ्ता छोटा था, इसके बावजूद बिकवाली की रफ्तार बहुत तेज रही। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्लोबल लेवल पर बढ़ते तनाव और भारत में शेयरों की ऊंची वैल्यूएशन के कारण विदेशी निवेशक अपना पैसा निकाल रहे हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. निवेशकों की बजट 2026 से 3 बड़ी उम्मीदें: ₹2 लाख तक का मुनाफा हो सकता है टैक्स फ्री; ट्रांजेक्शन टैक्स और STCG घटाने का सुझाव

अगले महीने पेश होने वाले केंद्रीय बजट 2026 से पहले शेयर बाजार के निवेशकों और एक्सपर्ट्स ने सरकार के सामने अपनी मांगों की लिस्ट रख दी है। बाजार के जानकारों का कहना है कि रिटेल इनवेस्टर्स को प्रोत्साहित करने के लिए लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) पर मिलने वाली टैक्स छूट की सीमा को बढ़ाया जाना चाहिए।
फिलहाल साल भर में 1.25 लाख रुपए तक के मुनाफे पर कोई टैक्स नहीं लगता, जिसे बढ़ाकर 2 लाख रुपए करने का सुझाव दिया गया है। इसके अलावा, निवेशक सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन (STCG) की ऊंची दरों को लेकर भी चिंतित हैं। बाजार का मानना है कि ट्रांजैक्शन पर लगने वाले टैक्स को कम करने से लिक्विडिटी बढ़ेगी और ज्यादा से ज्यादा लोग शेयर बाजार से जुड़ सकेंगे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. इस साल आ सकता है एपल का फोल्डेबल आईफोन: 7.8 इंच की होगी अंदर वाली स्क्रीन, फेस आईडी की जगह टच आईडी मिलने की उम्मीद

एपल के पहले फोल्डेबल आईफोन का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए बड़ी खबर है। दिग्गज टेक एनालिस्ट जेफ पु ने निवेशकों के लिए जारी एक नोट में इस डिवाइस में क्या-क्या मिल सकता है इसकी जानाकरी दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, एपल का यह फोन 2026 में लॉन्च हो सकता है। यह डिवाइस दिखने में काफी हद तक आईपैड मिनी जैसा होगा और इसमें मजबूती के लिए खास लिक्विड मेटल का इस्तेमाल किया जाएगा। इस साल एपल का लॉन्चिंग इवेंट सितंबर में हो सकता है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव की उम्मीद: US-ईरान तनाव और FII बिकवाली से मार्केट पर दबाव; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

शेयर बाजार में इस सप्ताह तेज उतार-चढ़ाव रहने की उम्मीद है। कंपनियों के तीसरी तिमाही की कमाई, US-ईरान के बीच बढ़ता तनाव, FII की लगातार बिकवाली और तकनीकी इंडिकेटर्स बाजार को प्रभावित करेंगे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
6. बच्चों के नाम ₹10,000 सालाना निवेश पर मिलेंगे ₹11 करोड़: NPS वात्सल्य स्कीम में फंड बनाने का पूरा गणित; जानें पात्रता और इन्वेस्टमेंट का तरीका
अगर आप अपने बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए छोटी रकम से बड़ा फंड बनाना चाहते हैं, तो सरकार की ‘NPS वात्सल्य’ स्कीम आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। इस सरकारी स्कीम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें लंबे समय तक निवेश करने पर कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…


Source: https://www.bhaskar.com/business/news/business-news-update-share-market-gold-silver-petrol-diesel-updates-indian-stock-market-fii-pulls-out-rs22530-cr-tax-free-profit-up-to-rs2-lakh-136980486.html


