[ad_1]
Last Updated:
Nupur Alankar News: टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस नुपुर अलंकार किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. टीवी इंडस्ट्री में उन्होंने कई पॉपुलर शोज में काम किया है. उनकी एक्टिंग भी लोगों ने काफी पसंद की थीं. बावजूद …और पढ़ें
हर रोल से जीता फैंस का दिल.
हाइलाइट्स
- नुपुर अलंकार ने 27 साल का करियर छोड़ संन्यास लिया.
- पति अलंकार श्रीवास्तव से अलग होकर भिक्षा मांगी.
- नुपुर ने 157 टीवी शोज में काम किया था.
नई दिल्ली. एक्टिंग की दुनिया के कई जाने माने सेलिब्रिटीज जैसे सना खान, जायरा वसीम, अनघा भोसले ने एक्टिंग को छोड़ धर्म की राह पकड़ी. इसी तरह जानी मानी एक्ट्रेस नुपुर अलंकार ने भी करियर के पीक पर एक्टिंग को छोड़ धर्म की चुनी थी.
टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस नुपुर अलंकार ने अपने करियर में तकरीबन 157 टीवी शोज में काम किया है. हर शो में उनके किरदारों को लोगों ने काफी पसंद किया. लेकिन एक दिन उन्होंने अचानक ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ साध्वी बनने का रास्ता चुना. लेकिन इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया था.
पति से हुईं अलग, लिया संन्यास
साल 2022 के सितंबर में नुपुर ने फैंस को एक्टिंग की दुनिया से दूर होने की खबर दी थी. इस खबर से इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया था. फरवरी 2022 में वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से रिटायर हो गईं. नुपुर ने धर्म की राह को अपनाया. पति अलंकार श्रीवास्तव को भी छोड़ दिया. नुपुर और अलंकार साल 2002 में शादी के बंधन में बंधे थे. हालांकि नुपुर ने ये साफ किया कि वो अलंकार से अलग हुई हैं लेकिन उन्होंने तलाक नहीं लिया है. अब एक्ट्रेस अपना सारा वक्त भगवान की पूजा में लगाती हैं. सोशल मीडिया पर नुपुर की फोटोज अक्सर वायरल रहती हैं.
सड़कों पर मांगी थी भीक्षा
अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को दिल जीतने वाली नुपुर अलंकार अब जिंदगी के अलग रास्ते पर चल पड़ी थी. उन्होंने आलीशान लाइफ को छोड़कर संन्यास को अपनाया. इस बैरागी जीवन को जीने के हर तौर तरीके नुपुर अपना रही हैं. उनका मानना था कि संन्यासी के लिए भिक्षा काफी अहम होती है, तो उन्होंने भिक्षाटन मांगने वाली अपनी फोटोज भी साल 2022 में पोस्ट की थी. इस वीडियो में उन्होंने दिखाया था कि उन्हें 6 लोगों से भिक्षा मिली. अपनी पोस्ट में उन्होंने ये भी लिखा था कि आज पहला दिन है भिक्षाटन का.
बता दें कि अपने करियर में नुपुर ने दीया और बाती हम, शक्तिमान, घर की लक्ष्मी बेटियां, दिया और बाती हम, राजाजी और सावरिया जैसे शोज में काम किया था. अपना 27 साल का करियर छोड़ उन्होंने भगवा रंग ओढ़ कर सन्यास को अपना लिया था.
[ad_2]
टॉप एक्ट्रेस ने धर्म के लिए पति को छोड़ा, सड़कों पर मांगी भिक्षा, 27 साल का करियर त्याग बन गई थीं संन्यासी