in

टैरिफ से बेखौफ इन टॉप 10 में से 5 कंपनियों के 60675 करोड़ बढ़े मार्केट कैप, जानें टॉप गेनर कौन Business News & Hub

टैरिफ से बेखौफ इन टॉप 10 में से 5 कंपनियों के 60675 करोड़ बढ़े मार्केट कैप, जानें टॉप गेनर कौन Business News & Hub

बीते सप्ताह सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी दर्ज की गई. छुट्टियों से छोटे कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स 739.87 अंक यानी 0.92 प्रतिशत और निफ्टी 268 अंक यानी 1.10 प्रतिशत चढ़ा. इस दौरान सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से पांच के बाजार पूंजीकरण में सामूहिक रूप से 60,675.94 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक को हुआ.

टॉप गेनर रहे एसबीआई, आरआईएल

समीक्षाधीन सप्ताह में भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 20,445.82 करोड़ रुपये बढ़कर 7,63,095.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 14,083.51 करोड़ रुपये बढ़कर 15,28,387.09 करोड़ रुपये हो गया. इसी तरह इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 9,887.17 करोड़ रुपये बढ़कर 6,01,310.19 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का मूल्यांकन 8,410.6 करोड़ रुपये बढ़कर 10,68,260.92 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 7,848.84 करोड़ रुपये बढ़कर 18,59,023.43 करोड़ रुपये रहा.

एलआईसी का मार्केट कैप घटा

वहीं, दूसरी ओर एलआईसी का बाजार पूंजीकरण 15,306.5 करोड़ रुपये घटकर 5,61,881.17 करोड़ रुपये रह गया. बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 9,601.08 करोड़ रुपये घटकर 5,35,547.44 करोड़ रुपये हो गई. आईसीआईसीआई बैंक के मूल्यांकन में 6,513.34 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 10,18,982.35 करोड़ रुपये पर आ गया. टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 4,558.79 करोड़ रुपये घटकर 10,93,349.87 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 3,630.12 करोड़ रुपये घटकर 5,83,391.76 करोड़ रुपये रह गया.

मार्केट कैप के लिहाज से शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही. इसके बाद क्रमशः एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एलआईसी और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


Source: https://www.abplive.com/business/five-of-ten-most-valued-firms-adds-60675-crore-as-market-recovers-from-us-tariff-fears-2997045

न्यूयॉर्क के होटल में गोलीबारी, 3 की मौत 8 घायल:  आपसी विवाद के बाद हमला; आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर Today World News

न्यूयॉर्क के होटल में गोलीबारी, 3 की मौत 8 घायल: आपसी विवाद के बाद हमला; आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर Today World News

Three killed, eight injured in shooting in crowded New York club amid record low gun violence year Today World News

Three killed, eight injured in shooting in crowded New York club amid record low gun violence year Today World News