RBI Report On Economy: आरबीआई ने अपनी मंथली रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चतता और टैरिफ वॉर के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती के साथ न सिर्फ खड़ी है बल्कि अप्रैल के महीने में औद्योगिक और सेवा क्षेत्र की गति तेज रही. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अप्रैल 2025 के पूर्वानुमान का हवाला देते हुए आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था इस साल तेज रफ्तार से आगे बढ़ेगी और जापान को पछाड़ते हुए दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बन सकती है.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि घरेलू मोर्चे पर रफ्तार के बीच अमेरिकी टैरिफ पर अस्थाई रोक ने अप्रैल के मध्य तक बाजार को तेजी के साथ रिकवरी करने का मौका दिया है. ऐसा देखा गया कि ट्रंप के टैरिफ की वजह से शुरुआत में भारतीय बाजार बुरी तरह से गिरने के बाद कुछ बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों के जनवरी से मार्च तक के आए तिमाही नतीजों ने अप्रैल के मध्य तक मार्केट के रूख को बदलने का काम किया है.
ग्रोथ के कई फैक्टर
आरबीआई की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि नीतिगत बदलावों की वजह से वैश्विक स्तर पर अनिश्चितताओं के बावजूद भारत का रुझान सकारात्मक बना हुआ है. साथ ही, रबी फसल की बंपर पैदावार और मॉनसून से सामान्य से अधिक रहने की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोग में इजाफा दिख सकता है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि वैश्विक व्यापार के बदलने और औद्योगिक नीतियों में बदलाव की वजह से भारत इन देशों के बीच कनेक्टर देश के तौर पर काम कर सकता है, खासकर प्रौद्योगिकी, डिजिटल सेवाएं और फार्मास्युटिकल्स.
आरबीआई ने रिपोर्ट में कहा कि आगे चलकर, भले ही कई गंभीर चुनौतियां नजर आ रही हों, भारत वर्तमान वैश्विक प्रतिकूल परिस्थितियों का आत्मविश्वास के साथ सामना करने के लिए अच्छी स्थिति में है. वह उभरते अवसरों का लाभ उठाने और वैश्विक वृद्धि के एक प्रमुख प्रेरक के रूप में अपनी भूमिका को सुदृढ़ करने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें: सोना कितना सस्ता हुआ या फिर महंगा? जानें 22 मई 2025 को आपके शहर के लेटेस्ट रेट्स
Source: https://www.abplive.com/business/india-may-surpass-japan-this-year-to-become-world-fourth-economy-says-rbi-report-2948505