in

टैरिफ पर भिड़े अमेरिका-चीन के बीच ये अदावत है पुरानी , जानें कब क्या उठा एक दूसरे के खिलाफ कदम Business News & Hub

टैरिफ पर भिड़े अमेरिका-चीन के बीच ये अदावत है पुरानी , जानें कब क्या उठा एक दूसरे के खिलाफ कदम Business News & Hub

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ एलान के बाद चीन की तरफ से उसका कड़ा जवाब दिया जा रहा है. चीन ने जवाबी कदम उठाते हुए सभी &nbsp;अमेरिकी आयातित सामानों पर 34 प्रतिशत का भारी भरकम टैक्स लगाने का एलान कर दिया. चीन की तरफ से ऐसा कदम जाहिर करता है कि चीन के निर्यात पर लगाए गए भारी भरकम टैरिफ और उसके बाद अमेरिकी उत्पाद पर जवाब शुल्क ने भविष्य में बातचीत के लिए एक मौका छोड़ा है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि, अमेरिका की तरफ से फरवरी और मार्च के महीने में ही 10 प्रतिशत टैरिफ का चीन के सामनों पर पहले ही एलान किया जा चुका था. ऐसे में चीन की तरफ से जवाबी कदम के तौर पर दुर्लभ पृथ्वी खनिज से लेकर महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों के निर्यात पर नियंत्रण करने से लेकर विश्व व्यापार संगठन में कानूनी याचिका दायर करना शामिल है. बीजिंग ने कई अमेरिकन कंपनियों के साथ आयात को जहां एक तरफ रोक दिया तो वहीं दो दर्जन से ज्यादा कंपनियों को व्यापार रोक की सूची में डाल दिया है.</p>
<p style="text-align: justify;">आइये विस्तार से जानते हैं कि कब और किस तरह से अमेरिका और चीन एक दूसरे के आमने-सामने आ गए:</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मार्च 2017</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने पहली बार व्यापार घाटा कम करने का फैसला किया था. उन्होंने एक कार्यकारी आदेश पर दस्तखत किए, जिसमें एंटी डंपिंग के मामले में कड़े टैरिफ का प्रावधान था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अप्रैल 2017</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बीजिंग दौरे के वक्त ट्रंप और राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस बात पर सहमत हुए कि अमेरिका का चीन से व्यापारिक घाटा कम करने के कदम उठाया जाएगा. इस दौरान व्यापारिक वार्ता के लिए 100 दिनों का प्लान पर आपसी सहमति बनी. लेकिन ये वार्ता जुलाई में विफल हो गई. &nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अगस्त 2017</strong></p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन द्वारा कथित अमेरिकी बौद्धिक संपदा की चोरी के मामले की जांच के आदेश दे दिए. ऐसा अनुमान लगाया गया कि एक साल में करीब 600 बिलियन डॉलर की चोरी हुई.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जनवरी 2018</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अमेरिका ने आयातित सौलर पैनर पर करीब 30 फीसदी का भारी भरकम टैरिफ लगा दिया. अधिकतर ये चीन से ही निर्यात किए जाते थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अप्रैल 2018</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बीजिंग ने जवाब कदम उठाते हुए अमेरिका के आयातित सामान जैसे फल- सुपारी, शराब, स्टील पाइप पर 15 प्रतिश सीमा शुल्क, सुअर के मांस, रिसाइल एल्युमिनियम और छह अन्य तरह के सामानों पर 25 प्रतिशत टैक्स लगा दिया.</p>
<p style="text-align: justify;">इसके एक दिन बाद ही अमेरिका ने जवाब कदम उठाते हुए चीन से आयात होने वाले करीब 50 बिलियन डॉलर के सामान जैसे- एयरोस्पेस, मशीनरी और चिकित्सा उद्योग पर 25 प्रतिशत का टैक्स लगा दिया. इसके बाद चीन ने जवाब कदम उठाते हुए एयरक्राफ्ट, ऑटोमोबाइल्स, सोयाबीन, कैमिकल और अन्य अमेरिका से आयातित करीब 50 बिलियन डॉलर के सामानों पर 25 प्रतिशत का सीमा शुल्क लगा दिया.</p>
<p style="text-align: justify;"><a title="ये भी पढ़ें: RBI रेट कट से लेकर टेरिफ खौफ तक… जानें इस हफ्ते वो कौन से 5 फैक्टर करेंगे बाजार की दिशा तय" href="https://www.abplive.com/business/rbi-federal-tariff-know-which-five-factor-to-decide-market-in-details-2919846" target="_self">ये भी पढ़ें: RBI रेट कट से लेकर टेरिफ खौफ तक… जानें इस हफ्ते वो कौन से 5 फैक्टर करेंगे बाजार की दिशा तय</a></p>

[ad_2]
टैरिफ पर भिड़े अमेरिका-चीन के बीच ये अदावत है पुरानी , जानें कब क्या उठा एक दूसरे के खिलाफ कदम

Yemen’s Houthis say U.S. strikes kill 6 as Trump’s bombing video suggests higher overall death toll Today World News

Yemen’s Houthis say U.S. strikes kill 6 as Trump’s bombing video suggests higher overall death toll Today World News

टैरिफ पर ट्रम्प बोले- आगे क्या होगा, मैं नहीं जानता:  मार्केट क्रैश को लेकर कहा- कभी-कभी चीजों को ठीक करने के लिए दवा लेनी पड़ती है Today World News

टैरिफ पर ट्रम्प बोले- आगे क्या होगा, मैं नहीं जानता: मार्केट क्रैश को लेकर कहा- कभी-कभी चीजों को ठीक करने के लिए दवा लेनी पड़ती है Today World News