in

टैरिफ पर अमेरिका के साथ बन जाएगी बात? एस जयशंकर और पीयूष गोयल की PM मोदी के साथ बैठक – India TV Hindi Politics & News

टैरिफ पर अमेरिका के साथ बन जाएगी बात? एस जयशंकर और पीयूष गोयल की PM मोदी के साथ बैठक – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
अमेरिका-भारत

भारत और अमेरिका में व्यापार से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत जारी है। दोनों देश एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए रूपरेखा बनाने पर काम कर रहे हैं। इस बीच आज विदेश मंत्री एस जयशंकर और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की यूएस ट्रेड टैरिफ के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक हुई है।  

बता दें कि टैरिफ आयात शुल्क होते हैं। ये शुल्क सरकार की ओर से लगाए और वसूले जाते हैं। कंपनियों को विदेशी सामान देश में लाने के लिए ये शुल्क चुकाने होते हैं।

अमेरिका के वरिष्ठ व्यापार अधिकारी 25 मार्च से भारत दौरे पर

वहीं, दक्षिण और मध्य एशिया के लिए अमेरिका के सहायक व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच मंगलवार से भारत की पांच-दिवसीय यात्रा पर आएंगे। भारत यात्रा के दौरान वह दोनों देशों के बीच व्यापार और सीमा शुल्क से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे। लिंच की यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारत पर जवाबी सीमा शुल्क लगाने की घोषणा के बीच हो रही है। ट्रंप ने दो अप्रैल से यह शुल्क लगाने की घोषणा की है।

टैरिफ पर महाकलह होगी खत्म?

वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी भारत यात्रा के दौरान वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ बातचीत करने के अलावा कई वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते की रूपरेखा तैयार करने के लिए भी बातचीत होने की उम्मीद है। यह समझौता भारत और अमेरिका के बीच शुल्क और बाजार पहुंच से संबंधित मुद्दों का समाधान करेगा।

एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा, ‘‘लिंच अमेरिकी सरकारी अधिकारियों की एक टीम के साथ द्विपक्षीय व्यापार चर्चाओं के क्रम में भारतीय वार्ताकारों के साथ बैठक के लिए 25-29 मार्च तक भारत में रहेंगे।’’ अमेरिकी अधिकारी ने कहा, ‘‘हम व्यापार और निवेश मामलों पर भारत सरकार के साथ अपने जुड़ाव को महत्व देते हैं और रचनात्मक, न्यायसंगत और दूरदर्शी तरीके से इन चर्चाओं को जारी रखने के लिए तत्पर हैं।’’ भारत ने शुक्रवार को कहा था कि द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए एक रूपरेखा तैयार करने को अमेरिका के साथ उसकी बातचीत चल रही है जो शुल्क और बाजार पहुंच से संबंधित मुद्दों को संबोधित करेगी।

#

यह भी पढ़ें-

तू डाल-डाल मैं पात-पात! अमेरिकी टैरिफ को टक्कर देगा भारत, चीनी FDI में ढील देने पर कर रहा विचार

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा- उम्मीद है भारत अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ कम करेगा, 2 अप्रैल तक है समय

#

Latest India News



[ad_2]
टैरिफ पर अमेरिका के साथ बन जाएगी बात? एस जयशंकर और पीयूष गोयल की PM मोदी के साथ बैठक – India TV Hindi

सावधान! ChatGPT को ज्यादा यूज करने से बन सकते हैं अकेलेपन का शिकार, सामने आए कई नुकसान Today Tech News

सावधान! ChatGPT को ज्यादा यूज करने से बन सकते हैं अकेलेपन का शिकार, सामने आए कई नुकसान Today Tech News

Samsung Galaxy A26 5G दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, 6 साल तक रहेगा बिलकुल नया – India TV Hindi Today Tech News

Samsung Galaxy A26 5G दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, 6 साल तक रहेगा बिलकुल नया – India TV Hindi Today Tech News