[ad_1]
सेक्टर-18 के टैगोर थिएटर में आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से गुरु पूर्णिमा पर सत्संग का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम आध्यात्मिकता, भक्ति और सामूहिक ध्यान का बेहतरीन संगम रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसमें शामिल हुए। भजन संध्या से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस मौके पर लव मूव्स द वर्ल्ड शीर्षक से ध्यान-सत्र का आरंभ हुआ। जिसमें प्रतिभागियों को मन के भीतर गहराइयों में उतरने और गुरु तत्व के साक्षात्कार की विधि सिखाई गई।
[ad_2]
टैगौर थिएटर में गुरु पूर्णिमा पर आध्यात्मिक संध्या का आयोजन