in

टैक्स-सेविंग इन्वेस्टमेंट के लिए 10 दिन से भी कम समय: ELSS फंड में टैक्स छूट के साथ 18% तक का रिटर्न, जानें इसकी खास बातें Business News & Hub

टैक्स-सेविंग इन्वेस्टमेंट के लिए 10 दिन से भी कम समय:  ELSS फंड में टैक्स छूट के साथ 18% तक का रिटर्न, जानें इसकी खास बातें Business News & Hub
#

[ad_1]

नई दिल्ली11 घंटे पहले

#
  • कॉपी लिंक

वित्त वर्ष 2024-25 खत्म होने में 10 दिन से भी कम का समय बचा है। ऐसे में अगर आपने अभी तक टैक्स सेविंग्स प्लानिंग नहीं की है तो अभी भी इसके लिए निवेश कर सकते हैं।

अगर आप टैक्स बचाने के साथ निवेश पर अच्छा रिटर्न चाहते हैं तो इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम यानी ELSS म्यूचुअल फंड सही विकल्प साबित हो सकते हैं। इसने बीते 1 साल में 18% तक का रिटर्न दिया है।

ELSS म्यूचुअल फंड क्या होता है? ELSS यानी इक्विटी लिंक्ड सेविंग्‍स स्‍कीम ऐसे म्यूचुअल फंड होते हैं, जिनमें 3 साल के लिए इन्वेस्टर्स का पैसा ब्लॉक हो जाता है। म्‍यूचुअल फंड की इस कैटेगरी में IT एक्ट के सेक्शन 80C के तहत 1.50 लाख रुपए तक निवेश पर टैक्स छूट मिलती है। हालांकि, शेयर मार्केट लिंक्ड होने के चलते इसमें FD या NSC जैसी स्माल सेविंग्स की तुलना में इसमें ज्यादा जोखिम होता है।

अन्य टैक्स सेविंग स्कीम के मुकाबले इसमें कम लॉक-इन पीरियड टैक्स सेविंग FD, पब्लिक प्रोविडेंट फंड सहित अन्य टैक्स सेविंग स्कीम के मुकाबले ELSS म्यूचुअल फंड में लॉक-इन पीरियड काफी कम होता है। जहां टैक्स सेविंग FD में इन्वेस्टर्स का पैसा 5 साल और पब्लिक प्रोविडेंट फंड में 15 साल तक लॉक रहता है। वहीं, ELSS म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टर्स का पैसा 3 साल तक ब्लॉक रहता है।

हालांकि, पैसा ब्लॉक रहने का एक बड़ा फायदा यह है कि लंबी अवधि तक अनुशासित रहकर निवेश को बढ़ावा मिलता है। यही आगे आपकी वेल्थ क्रिएशन में मदद कर सकता है। 3 साल का लॉक-इन खत्‍म होने का मतलब यह नहीं है कि आपको फंड से बाहर निकलना जरूरी होगा, आप इसे आगे तक एक्सटेंड कर सकते हैं।

इन ELSS फंड्स ने बीते सालों में दिया अच्छा रिटर्न

फंड का नाम

बीते 1 साल का रिटर्न

पिछले 3 साल का सालाना औसत रिटर्न पिछले 5 साल का सालाना औसत रिटर्न
DPS टैक्स सेवर 18.81% 19.42% 28.98%
मोतीलाल ओसवाल ELSS टैक्स सेवर फंड 17.70% 24.21% 28.06%
HDFC ELSS टैक्स सेवर फंड 14.13% 22.47% 30.12%
SBI लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड 12.69% 24.80% 31.52%
केनरा रोबेको ELSS टैक्स सेवर 10.30% 14.48% 25.28%

सोर्स: ग्रो, 23 मार्च 2025

लंबे समय में SIP के जरिए निवेश बेहतर अन्य इक्विटी फंड की तहर इस कैटेगरी के फंड में भी निवेश लंबे समय में ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। इसकी वजह यह है इक्विटी फंड में लंबे समय तक SIP करने से शेयर बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव का जोखिम कम हो जाता है। शेयर बाजार के निचले स्तर और ऊंचे स्तर का एक औसत रिटर्न बनता है और साथ ही कम्पाउंडिंग का फायदा भी मिलता है।

क्या SIP निवेश का सबसे अच्छा तरीका है? शायद इसे निवेश का सबसे अच्छा तरीका कहना तो उचित नहीं होगा लेकिन यह नियमित आय वाले लोगों के लिए निवेश का अच्छा तरीका जरूर हो सकता है जैसे वेतनभोगी और कारोबारी जिनकी हर महीने एक निश्चित आय तय है। SIP से निवेश जेब पर भारी नहीं पड़ता और छोटी- छोटी राशि लगातार निवेश करने से लम्बे समय में एक अच्छी खासी रकम जुटाई जा सकती है।

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
टैक्स-सेविंग इन्वेस्टमेंट के लिए 10 दिन से भी कम समय: ELSS फंड में टैक्स छूट के साथ 18% तक का रिटर्न, जानें इसकी खास बातें

क्या रियल एस्टेट सेक्टर फिर मंदी की चपेट में आया? घरों की बिक्री 23% गिरी, जानें इसके पीछे की वजह  – India TV Hindi Business News & Hub

क्या रियल एस्टेट सेक्टर फिर मंदी की चपेट में आया? घरों की बिक्री 23% गिरी, जानें इसके पीछे की वजह – India TV Hindi Business News & Hub

चंडीगढ़ में आज हनी सिंह का लाइव कंसर्ट: कई सड़कें रहेंगी बंद, घर से निकलने पहले देख लें ट्रैफिक एडवाइजरी, हजारों जवान तैनात Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में आज हनी सिंह का लाइव कंसर्ट: कई सड़कें रहेंगी बंद, घर से निकलने पहले देख लें ट्रैफिक एडवाइजरी, हजारों जवान तैनात Chandigarh News Updates