in

टेस्ला मॉडल Y आज भारत में लॉन्च होगी: कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV एक बार फुल चार्ज पर 575km तक चलेगी, अनुमानित कीमत ₹48 लाख Today Tech News

टेस्ला मॉडल Y आज भारत में लॉन्च होगी:  कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV एक बार फुल चार्ज पर 575km तक चलेगी, अनुमानित कीमत ₹48 लाख Today Tech News

[ad_1]

मुंबई52 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टेस्ला मॉडल Y लेवल-2 एडास फीचर्स के साथ आती है।

टेस्ला का पहला स्टोर आज (15 जुलाई) मुंबई में ओपन हो रहा है। इस इवेंट में कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक SUV मॉडल Y को भी लॉन्च करेगी। कंपनी का दावा है कि ये कार एक बार फुल चार्ज में 575 किलोमीटर तक चल सकती है।

इलेक्ट्रिक कार दो वैरिएंट- लॉन्ग रेंज ऑल व्हील ड्राइव (AWD) और लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव (RWD) में आती है। अमेरिकी मार्केट में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 46,630 डॉलर से शुरू होती है। भारत में इसकी कीमत करीब 48 लाख रुपए हो सकती है।

टेस्ला मॉडल Y को टेस्टिंग के दौरान कई बार भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है।

टेस्ला मॉडल Y को टेस्टिंग के दौरान कई बार भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है।

48 लाख रुपए की कार में 21 लाख इम्पोर्ट ड्यूटी

  • भारत में इन कारों को चीन से कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU, यानी पूरी तरह से बनी बनाई) के रूप में इम्पोर्ट कर बेचा जाएगा।
  • ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के शंघाई फैक्ट्री से 5 मॉडल Y गाड़ियां पहले ही मुंबई टेस्ला शोरूम में पहुंच चुकी हैं।
  • इसकी कीमत ₹27.7 लाख है और इस पर ₹21 लाख से ज्यादा की इम्पोर्ट ड्यूटी लगी है। यानी, कीमत करीब ₹48 लाख होगी।
  • ये ड्यूटी भारत के उस 70% टैरिफ के हिसाब से है, जो $40,000 से कम कीमत वाली इम्पोर्टेड गाड़ियों पर लगता है। इसमें अतिरिक्त शुल्क भी शामिल हैं।

यहां हम अमेरिका में मिलने वाली टेस्ला मॉडल Y की पूरी डिटेल्स बता रहे हैं। उम्मीद है कि भारत में भी इन्ही फीचर्स के साथ ये कार लॉन्च होगी…

दो और प्रोजेक्ट पर काम कर रही टेस्ला

1. बिना स्टीयरिंग और पैडल वाली ‘साइबरकैब’

टेस्ला CEO ने पिछले साल अक्टूबर में अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए ‘वी-रोबोट’ इवेंट में AI फीचर वाली अपनी पहली रोबोटैक्सी ‘साइबरकैब’ का कॉन्सेप्ट मॉडल रिवील किया था।

दो सीट वाली इस टैक्सी में न तो स्टीयरिंग है, न ही पैडल। कंज्यूमर 30,000 डॉलर (करीब 25 लाख रुपए) से कम में टेस्ला साइबरकैब खरीद सकेंगे।

टेस्ला CEO इलॉन मस्क ने अक्टूबर में अपनी पहली रोबोटैक्सी 'साइबरकैब' का कॉन्सेप्ट मॉडल रिवील किया था।

टेस्ला CEO इलॉन मस्क ने अक्टूबर में अपनी पहली रोबोटैक्सी ‘साइबरकैब’ का कॉन्सेप्ट मॉडल रिवील किया था।

साइबरकैब में न तो स्टीयरिंग, न ही पैडल

  • साइबरकैब को चलाने की कॉस्ट 20 सेंट प्रति माइल यानी करीब 16 रुपए प्रति 1.6 किलोमीटर पड़ेगी।
  • इसे चार्ज करने के लिए किसी तरह के प्लग की जरूरत नहीं होगी, यानी इसमें वायरलैस चार्जिंग दी गई है।
  • साइबरकैब फुली सेल्फ ड्रिवन इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें किसी तरह की स्टीयरिंग व्हील और पैडल नहीं है।
  • कैबिन काफी कॉम्पैक्ट है और इसमें सिर्फ 2 पैसेंजर बैठ सकते हैं। डैशबोर्ड पर एक फ्लैट स्क्रीन दी गई है।
रोबोटैक्सी में सिर्फ दो लोग बैठ सकते हैं।

रोबोटैक्सी में सिर्फ दो लोग बैठ सकते हैं।

2. रोबोवैन भी लाएगी टेस्ला

टेस्ला ने अपने वी-रोबोट इवेंट में रोबोटैक्सी के साथ एक और ऑटोनॉमस व्हीकल ‘रोबोवैन’ को भी पेश किया था जो 20 लोगों को ले जाने में सक्षम है। इसमें सामान भी कैरी किया जा सकेगा। इसका इस्तेमाल स्पोर्ट्स टीम के ट्रांसपोर्टेशन के लिए किया जा सकता है।

टैक्सियों की एक फ्लीट डेवलप करना चाहते हैं इलॉन मस्क

मस्क का प्लान सेल्फ-ड्राइविंग टेस्ला टैक्सियों की एक फ्लीट डेवलप करना है। टेस्ला के ओनर्स अपने व्हीकल्स को पार्ट टाइम टैक्सियों के रूप में भी लिस्ट कर सकेंगे। यानी, जब ओनर्स अपनी कार उपयोग नहीं कर रहे हों तो नेटवर्क के जरिए पैसा कमा सकते हैं।

———————

टेस्ला से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

खाना बनाने के साथ सफाई भी करेगा टेस्ला रोबोट: घर में रोजमर्रा के काम करते दिखा ऑप्टिमस, मस्क ने कहा- अब तक का सबसे बड़ा प्रोडक्ट

टेस्ला ने अपने ह्यूमनॉइड रोबोट ‘ऑप्टिमस’ का लेटेस्ट वर्जन अनवील किया है। अब ये रोबोट अपने घर में रोजमर्रा के लगभग सभी काम करने में सक्षम है। यहां तक की अब ये खाना बना सकता है और घर में साफ-सफाई के काम भी कर सकता है।

टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO इलॉन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर रोबोट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह आसानी से रोजमर्रा के घरेलू काम कर रहा है। मस्क के AI-ऑपरेटेड होम असिस्टेंट के विजन का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
टेस्ला मॉडल Y आज भारत में लॉन्च होगी: कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV एक बार फुल चार्ज पर 575km तक चलेगी, अनुमानित कीमत ₹48 लाख

Cuomo stays in NYC mayor’s race as an independent after losing Democratic primary to Mamdani Today World News

Cuomo stays in NYC mayor’s race as an independent after losing Democratic primary to Mamdani Today World News

WI vs AUS: Starc takes 6 wickets for 9 runs as West Indies routed for 27 in Kingston Today Sports News

WI vs AUS: Starc takes 6 wickets for 9 runs as West Indies routed for 27 in Kingston Today Sports News