in

टेस्ला को दिल्ली में शोरूम के लिए जगह की तलाश: 5,000 स्क्वायर फीट जगह चाहती है कंपनी, पहले भारत में एंट्री करने की योजना कैसिंल किया था Today Tech News

टेस्ला को दिल्ली में शोरूम के लिए जगह की तलाश:  5,000 स्क्वायर फीट जगह चाहती है कंपनी, पहले भारत में एंट्री करने की योजना कैसिंल किया था Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इलॉन मस्क की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी टेस्ला ने नई दिल्ली में शोरूम के लिए जगह की तलाश फिर से शुरू कर दी है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। यह इस बात का संकेत है कि कंपनी इस साल की शुरुआत में अपनी निवेश की योजनाओं को रोकने के बाद भारतीय बाजार में एंट्री करने के लिए फिर से विचार कर रही है।

इससे पहले टेस्ला ने भारत में एंट्री करने की योजना को कैंसिल कर दिया था और मस्क ने भी अप्रैल में होने वाली अपनी यात्रा को भी रद्द कर दिया था। तब उम्मीद जताई जा रही थी कि यात्रा के दौरान मस्क भारत में 2-3 बिलियन डॉलर का निवेश करने के प्लान की घोषणा कर सकते हैं।

DLF के साथ बातचीत कर रही कंपनी

रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला दिल्ली-NCR में शोरूम और ऑपरेशनल स्पेस के लिए भारत के सबसे बड़े प्रॉपर्टी डेवलपर DLF के साथ बातचीत कर रही है। कंपनी दक्षिणी दिल्ली में DLF एवेन्यू मॉल और गुरुग्राम में साइबर हब सहित कई जगहों की तलाश कर रही है। इसके लिए कंपनी अन्य डेवलपर्स के साथ भी बातचीत कर रही है।

टेस्ला को 3,000 से 5,000 स्क्वायर फीट के शोरूम की तलाश है, जिसमें वह कस्टमर एक्सपीरियंस सेंटर, व्हीलक्स की डिलीवरी और उसकी सर्विसिंग की सुविधा प्रोवाइड करेगी। टेस्ला की शोरूम के लिए जगह की खोज अभी शुरुआती फेज में है, कंपनी ने अभी कुछ फाइनल नहीं किया है।

नई EV पॉलिसी के बाद भारत आने वाले थे मस्क

इलॉन मस्क इसी साल अप्रैल में 22 से 27 के बीच भारत आने वाले थे, लेकिन अचानक उन्होंने यह दौरा रद्द कर दिया था। इस दौरे में मस्क पीएम मोदी से भी मिलने वाले थे। इलॉन मस्क ने भारत आने का प्लान सरकार की ओर से नई EV पॉलिसी लाने के बाद किया था। नई पॉलिसी के तहत कार बनाने वाली विदेशी कंपनियों को टैक्स में छूट के लिए भारत में कम से कम 497 मिलियन डॉलर (4,150 करोड़ रुपए) का निवेश करना होगा और किसी लोकल फैक्ट्री/मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी से 3 साल के भीतर EV का प्रोडक्शन शुरू कर देना होगा।

पिछले साल नवंबर में टेस्ला फैक्ट्री पहुंचे थे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

पिछले साल नवंबर में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कैलिफोर्निया में टेस्ला की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी विजिट की थी। हालांकि इस दौरान एलन मस्क मौजूद नहीं थे। उन्होंने X पर लिखा था- ‘आपका टेस्ला में आना सम्मान की बात है! आज कैलिफोर्निया नहीं आ पाने के लिए मुझे खेद है, लेकिन मैं फ्यूचर डेट में मीटिंग की आशा रखता हूं।’

पीयूष गोयल ने तस्वीरें शेयर करते हुए X पर लिखा- ‘प्रतिभाशाली भारतीय इंजीनियरों और फाइनेंस प्रोफेशनल्स को सीनियर पोजिशन पर काम करते हुए और टेस्ला की रिमार्केबल जर्नी में योगदान करते हुए देखकर बेहद खुशी हुई।’ गोयल ने कहा- ‘एलन मस्क की मैग्नेटिक प्रेजेंस को मिस किया और मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

गोयल ने टेस्ला की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में कार के बारे में जानकारी ली थी और वहां काम करने वाले भारतीय इंजीनियर्स से मिले थे।

गोयल ने टेस्ला की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में कार के बारे में जानकारी ली थी और वहां काम करने वाले भारतीय इंजीनियर्स से मिले थे।

2022 में भी टेस्ला और सरकार के बीच नहीं बनी थी बात

  • 2022 में भी टेस्ला ने भारत आने की इच्छा जताई थी, लेकिन तब कंपनी और सरकार के बीच बात नहीं बन पाई थी। टेस्ला ने सरकार से पूरी तरह से असेंबल गाड़ियों पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को 100% से घटाकर 40% करने की मांग की थी।
  • कंपनी चाहती थी कि उसकी गाड़ियों को लग्जरी नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक व्हीकल माना जाए, लेकिन सरकार ने कहा था कि दूसरे देशों से इंपोर्ट किए जाने वाले किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर इंपोर्ट ड्यूटी माफ या कम करने का कोई भी इरादा नहीं है।
  • सरकार ने कहा था कि अगर टेस्ला भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने का कमिटमेंट करती है तो इंपोर्ट पर छूट देने पर विचार किया जाएगा। हालांकि, मस्क चाहते थे कि पहले भारत में कारों की बिक्री की जाए, इसके बाद प्लांट लगाने पर विचार किया जाए।
  • 27 मई 2022 को भी एक ट्वीट में रिप्लाई करते हुए इलॉन मस्क ने कहा था, ‘टेस्ला ऐसे किसी लोकेशन पर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नहीं लगाएगी जहां उसे पहले से कारों को बेचने और सर्विस की परमिशन नहीं है।’

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
टेस्ला को दिल्ली में शोरूम के लिए जगह की तलाश: 5,000 स्क्वायर फीट जगह चाहती है कंपनी, पहले भारत में एंट्री करने की योजना कैसिंल किया था

Anti-Semitism in Australia: Vandals burn car, spray graffiti in latest attack Today World News

Anti-Semitism in Australia: Vandals burn car, spray graffiti in latest attack Today World News

पुलिस की गिरफ्त में आया UnitedHealthcare के CEO का हत्‍यारा, फर्जी ID और पिस्टल बरामद – India TV Hindi Today World News

पुलिस की गिरफ्त में आया UnitedHealthcare के CEO का हत्‍यारा, फर्जी ID और पिस्टल बरामद – India TV Hindi Today World News