in

टेस्ला के बाद विनफास्ट ने भारत में पहला शोरूम खोला: सूरत के इस शोरूम में VF 6 और VF 7 शोकेस करेगी, कंपनी का 35 डीलरशिप ओपन करने का प्लान Today Tech News

टेस्ला के बाद विनफास्ट ने भारत में पहला शोरूम खोला:  सूरत के इस शोरूम में VF 6 और VF 7 शोकेस करेगी, कंपनी का 35 डीलरशिप ओपन करने का प्लान Today Tech News

[ad_1]

सूरत12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत पहला मार्केट है, जहां विनफास्ट VF 6 और VF 7 का राइट-हैंड ड्राइव वर्जन लॉन्च कर रही है।

इलॉन मस्क की टेस्ला के बाद अब वियतनाम की इलेक्ट्रिक मेकर विनफास्ट ने भारत में अपना पहला शोरूम गुजरात के सूरत में ओपन किया है। रविवार (27 जुलाई) को 3,000 स्क्वायर फीट के इस शोरूम का इनोग्रेशन किया गया।

यह शोरूम भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मार्केट में अपनी प्रेजेंस बनाने की दिशा में विनफास्ट का एक बड़ा कदम है। इस शोरूम में विनफास्ट की अपकमिंग प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV – VF 6 और VF 7 को शोकेस किया जाएगा। भारत पहला मार्केट भी है, जहां विनफास्ट VF 6 और VF 7 का राइट-हैंड ड्राइव वर्जन लॉन्च कर रही है।

गुजरात के सूरत में विनफास्ट का शोरूम 3,000 स्क्वायर फीट में फैला है।

गुजरात के सूरत में विनफास्ट का शोरूम 3,000 स्क्वायर फीट में फैला है।

27 से ज्यादा शहरों में 35 डीलरशिप ओपन करने का प्लान

विनफास्ट का प्लान इस साल के आखिरी तक भारत के 27 से ज्यादा शहरों में 35 डीलरशिप ओपन करने का है। तमिलनाडु के थूथुकुडी में स्थित कंपनी के अपकमिंग मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में गाड़ियों को असेंबल किया जाएगा।

कंपनी की इलेक्ट्रिक SUV VF 6 और VF 7 की प्री-बुकिंग 15 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है। ग्राहक शोरूम पर या कंपनी की वेबसाइट VinFastAuto.in पर जाकर 21,000 रुपए (रिफंडेबल) डिपॉजिट कर अपनी गाड़ी बुक कर सकते हैं।

कंपनी के लिए भारत एक स्ट्रैटेजिक मार्केट

विनफास्ट ने एक स्टेटमेंट में कहा, ‘तमिलनाडु के थूथुकुडी में जल्द ही एक फैक्ट्री बनाई जाएगी। इस फैक्ट्री में ही गाड़ियों को असेंबल किया जाएगा। कंपनी के लिए भारत एक स्ट्रैटेजिक मार्केट है। फ्यूचर में भारत को इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोडक्शन हब बनाना कंपनी का लॉन्ग टर्म कमिटमेंट है।’

विनफास्ट एशिया के CEO फाम सान्ह चाउ ने कहा, ‘गुजरात के सूरत में पहला विनफास्ट शोरूम भारत के लिए हमारे कमिटमेंट को दर्शाता है। हम भारतीय कंज्यूमर्स के लिए विनफास्ट एक्सपीरियंस को और करीब लाने के लिए एक्साइटेड हैं। गुजरात में इस डीलरशिप के साथ हमारा टारगेट न केवल इलेक्ट्रिक व्हीकल देना है, बल्कि क्वालिटी, ट्रस्ट और सर्विस एक्सीलेंस पर बेस्ड एक कंप्लीट ओनरशिप जर्नी प्रोवाइड करना है।’

विनफास्ट ने रोडग्रिड-मायटीवीएस के साथ पार्टनरशिप की​​​​​​​

विनफास्ट ने देशभर में चार्जिंग और आफ्टर-सेल्स सर्विसेज देने के लिए रोडग्रिड, मायटीवीएस और ग्लोबल एश्योर के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी ने बैटरी रीसाइक्लिंग को बढ़ावा देने और एक सर्कुलर बैटरी वैल्यू चेन बनाने के लिए बैटएक्स एनर्जीज के साथ भी हाथ मिलाया है, जिससे टिकाऊ इनोवेशन के प्रति कंपनी का कमिटमेंट और मजबूत हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें…

भारत में लॉन्च हुई टेस्ला मॉडल Y की पहली तस्वीरें: अमेरिका से ₹28 लाख महंगी, जानें बुकिंग से लेकर कीमत और सर्विसिंग की सभी डिटेल्स

दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला का पहला शोरूम आज यानी, 15 जुलाई को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुल गया है। अभी केवल मॉडल Y कार भारत में बेची जाएगी। इसकी कीमत 60 लाख रुपए से शुरू है। ये अमेरिका की तुलना में 28 लाख रुपए ज्यादा है। पूरी खबर पढ़ें…

विनफास्ट VF7 और VF6 इलेक्ट्रिक SUV रिवील: फुल चार्ज पर 450km तक की रेंज मिलेगी, इसी साल सितंबर तक लॉन्चिंग

वियतनाम की ऑटोमोबाइल कंपनी विनफास्ट ने आज (18 जनवरी) ऑटो एक्सपो 2025 में VF7 और VF6 इलेक्ट्रिक SUV को रिवील कर भारतीय बाजार में एंट्री कर ली है। कंपनी ने इवेंट में VF3, VFe34, VF8, VF9 इलेक्ट्रिक SUV, VF वाइल्ड पिकअप ट्रक को भी शोकेस किया है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
टेस्ला के बाद विनफास्ट ने भारत में पहला शोरूम खोला: सूरत के इस शोरूम में VF 6 और VF 7 शोकेस करेगी, कंपनी का 35 डीलरशिप ओपन करने का प्लान

पंजाब में नशा तस्करों पर NCB का एक्शन:  मोहाली में सर्च ऑपरेशन चलाया,अफ्रीकी देशों से आए स्टूडेंट्स पर फोकस, वीजा की जांच – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में नशा तस्करों पर NCB का एक्शन: मोहाली में सर्च ऑपरेशन चलाया,अफ्रीकी देशों से आए स्टूडेंट्स पर फोकस, वीजा की जांच – Punjab News Chandigarh News Updates

तुर्किए ने अपने सबसे शक्तिशाली दो बॅाम्ब टेस्ट किए:  GAZAP और NEB-2 घोस्ट बॅाम्ब 970 किलो वजनी, F-16 फाइटर जेट से गिराए जाते Today World News

तुर्किए ने अपने सबसे शक्तिशाली दो बॅाम्ब टेस्ट किए: GAZAP और NEB-2 घोस्ट बॅाम्ब 970 किलो वजनी, F-16 फाइटर जेट से गिराए जाते Today World News