- Hindi News
- Business
- Business News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel, Tesla Launches Its First Car Model Y In India
नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर टेस्ला से जुड़ी रही। दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुल गया है। अभी केवल मॉडल Y कार भारत में बेची जाएगी। इसकी कीमत 60 लाख रुपए से शुरू है। वहीं भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। 15 जुलाई से ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार OTP की जरूरत होगी।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
- टेक महिंद्रा के पहली तिमाही के नतीजे आएंगे।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. भारत में लॉन्च हुई टेस्ला मॉडल Y की पहली तस्वीरें: अमेरिका से ₹28 लाख महंगी, जानें बुकिंग से लेकर कीमत और सर्विसिंग की सभी डिटेल्स

दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला का पहला शोरूम आज यानी, 15 जुलाई को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुल गया है। अभी केवल मॉडल Y कार भारत में बेची जाएगी। इसकी कीमत 60 लाख रुपए से शुरू है। ये अमेरिका की तुलना में 28 लाख रुपए ज्यादा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने टेस्ला शोरूम क उद्घाटन किया। इसके साथ ही कारों की बुकिंग शुरू हो गई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. टेस्ला की भारत में पहली कार लॉन्च: मॉडल Y के दो वैरिएंट, फुल चार्ज पर 500km और 622km की रेंज, कीमत ₹60 लाख से शुरू

इलॉन मस्क की ईवी कंपनी टेस्ला ने पहली इलेक्ट्रिक SUV मॉडल Y को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि ये कार एक बार फुल चार्ज में 622 किलोमीटर तक चल सकती है। कार में सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग के साथ लेवल-2 एडास जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. समोसे-जलेबी पर कोई हेल्थ वार्निंग लेबल जारी नहीं किया: हेल्थ मिनिस्ट्री ने वायरल दावों का खंडन किया, इन्हें फर्जी और निराधार बताया

यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री ने मंगलवार (15 जुलाई) को कहा कि उसने समोसे, जलेबी और लड्डू जैसे पॉपुलर इंडियन स्नैक्स के लिए कोई वार्निंग लेबल जारी नहीं किया है। मिनिस्ट्री का कहना है कि स्ट्रीट वेंडर्स जो फूड प्रोडक्ट्स बेच रहे हैं, उन पर लेबल लगाने या उन्हें टारगेट करने के लिए भी कोई कदम नहीं उठाया गया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. किसान-सम्मान-निधि की 20वीं किस्त इस हफ्ते हो सकती है जारी: PM मोदी 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 2-2 हजार रुपए

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किस्त इस हफ्ते जारी की जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जुलाई के आसपास बिहार के दौरे पर जाने वाले हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि PM मोदी बिहार से ही 20वीं किस्त जारी करेंगे और लाभार्थी किसानों के खाते में 2000-2000 रुपए भेजेंगे। हालांकि, अभी सरकार की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. रेल टिकट बुकिंग नियमों में बदलाव: ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग में आधार OTP जरूरी; टिकटों की कालाबाजारी पर रोक लगेगी

भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। 15 जुलाई से ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार OTP की जरूरत होगी। इसके अलावा बुकिंग के पहले 30 मिनट तक AC और नॉन-AC दोनों क्लास के लिए एजेंट्स को टिकट बुक करने की इजाजत नहीं होगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…


Source: https://www.bhaskar.com/business/news/business-news-update-share-market-gold-silver-petrol-diesel-tesla-launches-its-first-car-model-y-in-india-135455781.html