[ad_1]
<p style="text-align: justify;">दुनिया के रइस उद्योगपति एलन मस्क इस वक्त अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार हैं और हमेशा कुछ न कुछ हैरान कर देनेवाले कदमों के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, इस बार उन्हें दुनियाभर में भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह है ट्रंप कैबिनेट को छोटा करने की उनकी सलाह. इससे अमेरिका समेत दुनियाभर में राजनातिक हलकों में न सिर्फ उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि टेस्ला कंपनी की बनी कारों का भी कई जगहों पर जमकर विरोध किया गया.</p>
<p style="text-align: justify;">ऐसे में उन्होंने विस्कॉन्सिन में एक टाउन हॉल कार्यक्रम के दौरान कहा कि इस पद पर रहना उन्हें काफी महंगा पड़ रहा है. मस्क ने आगे कहा कि टेस्ला शेयर में आयी गिरावट को उनके राजनीतिक विरोधी बार-बार उजागर कर रहे हैं. मस्क ने कहा कि उन्हें लॉन्ग टर्म में लगता है कि टेस्ला का स्टॉक बेहतर प्रदर्शन करेगा. शायद इसलिए ये खरीदने का बेहतरीन मौका है.</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने साफ कहा कि DOGE (सरकारी दक्षता विभाग) में उनके रोल के चलते ही टेस्ला शेयर में गिरावट देखने को मिली है और वे जो कुछ भी कर रहे हैं, उससे उनके ऊपर और टेस्ला पर भारी दबाव है. मस्क ने आगे कहा कि टेस्ला के स्टॉक की वैल्यू आधी पर आ गई, जो छोटी बात नहीं है. </p>
<p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने के बाद टेस्ला के शयर में भारी तेजी देखी गई थी. लेकिन, इसमें सतरह दिसंबर को पीक पर पहुंचने के बाद गिरावट देखने को मिली थी. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की मानें तो एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की सूची में अभी भी नंबर 1 हैं. इस साल मस्क की व्यक्तिगत संपत्ति में 100 अरब डॉलर से ज्यादा की कमी देखने को मिली है.</p>
<p style="text-align: justify;"><a title="ये भी पढ़ें: अब इस बिजनेस में आमने-सामने होंगे अडानी और बिड़ला, कॉपर और सीमेंट सेक्टर में पहले हो चुका है कड़ा मुकाबला" href="https://www.abplive.com/business/adani-group-and-aditya-birla-group-are-going-to-make-a-strong-entry-in-the-cement-segment-2915798" target="_self">ये भी पढ़ें: अब इस बिजनेस में आमने-सामने होंगे अडानी और बिड़ला, कॉपर और सीमेंट सेक्टर में पहले हो चुका है कड़ा मुकाबला</a></p>
[ad_2]
टेस्ला का स्टॉक खरीदने का है एक अच्छा मौका…, एलन मस्क ने क्यों कहा ऐसा?
in Business
टेस्ला का स्टॉक खरीदने का है एक अच्छा मौका…, एलन मस्क ने क्यों कहा ऐसा? Business News & Hub

