in

टेस्ला कार तोड़ने वालों को जेल भेजेंगे ट्रम्प: कहा- ये कैपिटल हिल दंगे से भी बदतर, दोषियों को सजा के लिए खतरनाक अल-सल्वाडोर भेजा जाएगा Today World News

टेस्ला कार तोड़ने वालों को जेल भेजेंगे ट्रम्प:  कहा- ये कैपिटल हिल दंगे से भी बदतर, दोषियों को सजा के लिए खतरनाक अल-सल्वाडोर भेजा जाएगा Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन डीसी4 मिनट पहले

#
  • कॉपी लिंक

11 मार्च को ट्रम्प ने टेस्ला कार खरीदी। वे इस दौरान मस्क के साथ गाड़ी में बैठे नजर आए।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा कि जो लोग टेस्ला की कारों में तोड़फोड़ करने वाले लोगों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि जो भी ऐसा करते हुए पकड़े जाएंगे उन्हें अल-सल्वाडोर की जेल में भेज दिया जाना चाहिए।

ट्रम्प ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ट्रुथ पर लिखा- मैं उन बीमार आतंकी गुडों को 20 साल की जेल की सजा मिलते हुए देखना चाहता हूं जो टेस्ला की संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। शायद उन्हें अल-सल्वाडोर की कुख्यात जेल में सजा दी जाएगी।

एक और पोस्ट में ट्रम्प ने लिखा- हम आपको ढूंढ़ रहे हैं। ट्रम्प ने कहा कि टेस्ला को नुकसान पहुंचाने की कोशिश एक आतंकी काम है जो कि 6 जनवरी 2021 को यूएस कैपिटल में हुए घातक दंगे से भी बदतर है।

टेस्ला कार को नुकसान पहुंचाने की 3 तस्वीरें…

लास वेगास के टेस्ला सर्विस सेंटर में 18 मार्च को आग लगा दी गई जिसमें 5 टेस्ला कार खराब हो गए।

लास वेगास के टेस्ला सर्विस सेंटर में 18 मार्च को आग लगा दी गई जिसमें 5 टेस्ला कार खराब हो गए।

सिएटल के सर्विस सेंटर में 10 मार्च को टेस्ला साइबरट्रक में आग लगा दी गई।

सिएटल के सर्विस सेंटर में 10 मार्च को टेस्ला साइबरट्रक में आग लगा दी गई।

कंसास सिटी के टेस्ला डीलरशिप के पार्किंग लॉट में 17 मार्च को दो साइबरट्रक में आग लगा दी गई। FBI इसकी जांच कर रही है।

कंसास सिटी के टेस्ला डीलरशिप के पार्किंग लॉट में 17 मार्च को दो साइबरट्रक में आग लगा दी गई। FBI इसकी जांच कर रही है।

मस्क ने वामपंथी नेताओं को जिम्मेदार बताया ट्रम्प के बयान से पहले अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने भी गुरुवार को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि अब अमेरिका में अपराध करने वाले दिन खत्म हो चुके हैं। अगर आप टेस्ला की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाएंगे तो आपको सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा। उन लोगों को भी गंभीर परिणाम भुगतना होगा जो पर्दे के पीछे से इन अपराधियों को सपोर्ट कर रहे हैं और फंडिंग कर रहे हैं।

अमेरिका में ट्रम्प सरकार बनने के बाद से टेस्ला की कारों पर लगातार हमले हो रहे हैं। कंपनी के सीईओ इलॉन मस्क ने इसकी निंदा करते हुए इसे ‘आतंकवाद’ बताया है। उन्होंने इस तरह की हिंसा को बढा़वा देने के लिए वामपंथी नेताओं की आलोचना की है।

ट्रम्प ने लाल रंग की टेस्ला कार खरीदी

ट्रम्प ने 11 मार्च को लाल रंग की ‘टेस्ला मॉडल एस’ कार खरीदकर उनका समर्थन किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि, ये कार बहुत ही खूबसूरत है और उन्होंने ये बिना किसी डिस्काउंट के फुल प्राइस (80 हजार डॉलर) में खरीदी है।”

ट्रम्प ने कार को टेस्ट नहीं किया और साफ किया कि वह टेस्ला नहीं चलाएंगे क्योंकि उन्हें ड्राइव करने की इजाजत नहीं है, लेकिन वह व्हाइट हाउस में अपने कर्मचारियों को इसका चलाने देंगे।

मस्क की तारीफ करते हुए ट्रम्प ने कहा कि, उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। वे देश की सेवा करने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा रहे हैं। ट्रम्प ने कहा कि टेस्ला दुनिया की सबसे बेहतरीन कंपनियों में शामिल है और ये मस्क के लिए ‘बच्चे’ जैसी है।

ट्रम्प ने टेस्ला के शेयर गिरने पर कहा था कि 2024 के चुनाव में उनके साथ भी ऐसा ही करने की कोशिश की गई थी। लेकिन उसका क्या नतीजा निकला? मस्क सच में महान अमेरिकी हैं। अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए वे अपनी स्किल्स का पूरा इस्तेमाल कर रहे हैं, इसके लिए उन्हें सजा क्यों दी जाए।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
टेस्ला कार तोड़ने वालों को जेल भेजेंगे ट्रम्प: कहा- ये कैपिटल हिल दंगे से भी बदतर, दोषियों को सजा के लिए खतरनाक अल-सल्वाडोर भेजा जाएगा

Fatehabad News: सरकारी से निजी स्कूलों में दाखिले की सोच रहे छात्रों पर शिक्षक रखेंगे नजर  Haryana Circle News

Fatehabad News: सरकारी से निजी स्कूलों में दाखिले की सोच रहे छात्रों पर शिक्षक रखेंगे नजर Haryana Circle News

Fatehabad News: युवक पर रंजिशन 17 लोगों ने हमलाकर पीटा, कार भी तोड़ी  Haryana Circle News

Fatehabad News: युवक पर रंजिशन 17 लोगों ने हमलाकर पीटा, कार भी तोड़ी Haryana Circle News