in

टेस्ला अप्रैल से भारत में, मुंबई-दिल्ली में शोरूम खुलेंगे: जर्मनी में बनी कारें बिकेंगी, 21 लाख की कार 36 लाख रुपए में पड़ेगी Today Tech News

टेस्ला अप्रैल से भारत में, मुंबई-दिल्ली में शोरूम खुलेंगे:  जर्मनी में बनी कारें बिकेंगी, 21 लाख की कार 36 लाख रुपए में पड़ेगी Today Tech News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Business
  • Mumbai Delhi Tesla Showrooms Location Details Update Cars Prices & Models

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स-एसोसिएशन (फाडा) के वाइस प्रेसिडेंट साई गिरिधर1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला अप्रैल से भारत में कारें बेचना शुरू कर सकती है। हालांकि कंपनी यहां निर्माण यूनिट नहीं लगाएगी। वो जर्मनी के बर्लिन-ब्रांडेनबर्ग की गीगाफैक्ट्री में बनी कारें भारत लाएगी।

खबर है कि कंपनी यहां सबसे किफायती ईवी कार उतारने की तैयारी में है। इसकी कीमत 25 हजार डॉलर (21.71 लाख रुपए) हो सकती है। यह कौन सा मॉडल होगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, ईवी कारों को लेकर भारत की मौजूदा आयात नीति के हिसाब से यदि टेस्ला कारें बेचती है, तो 21 लाख रु. की इस ईवी की अनुमानित कीमत 36 लाख तक होगी।

अभी बाहर से आने वाली ईवी कार पर 75% बेसिक कस्टम ड्यूटी लगती है। लेकिन, यदि कंपनियां केंद्र के साथ एमओयू करती हैं तो 35,000 डॉलर से ऊपर की कारों पर कस्टम ड्यूटी 15% लगेगी। यह छूट तभी मिलेगी, जब कंपनी सालाना 8 हजार से ज्यादा कारें न बेचे। दूसरी शर्त, ऐसी कंपनियों को 5 साल में भारत में निर्माण शुरू करना होगा। हालांकि ये नीतियां बदलने की चर्चा है। उम्मीद है कि मार्च अंत तक नई नीति आ सकती है।

मॉडल 3 और वाई उतारने की भी चर्चा

  • ऐसी भी चर्चा है कि टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क शुरुआत में मॉडल 3 और मॉडल वाई कारें भी लॉन्च कर सकते हैं। लेकिन, दोनों मॉडल्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 44 हजार डॉलर से ज्यादा है। यह देखना होगा कि टेस्ला भारतीय बाजार के लिए इन कारों के स्पेसिफिकेशंस को कैसे एडजस्ट करती है।
  • कंपनी ने भारत में पहले दो शोरूम के लिए जगह तय कर ली है। नई दिल्ली में एरोसिटी क्षेत्र। यह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्‌डे के करीब है। वहीं, मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जगह देखी है। यह छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्‌डे के पास एक प्रमुख बिजनेस हब है।

8 हजार करोड़ के पार्ट खरीदेगी: सूत्रों की मानें तो टेस्ला मैन्युफैक्चरिंग यूनिट न लगाकर इस साल भारत से ही 8 हजार करोड़ रुपए के पार्ट्स खरीद सकती है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
टेस्ला अप्रैल से भारत में, मुंबई-दिल्ली में शोरूम खुलेंगे: जर्मनी में बनी कारें बिकेंगी, 21 लाख की कार 36 लाख रुपए में पड़ेगी

Chandigarh: पंजाब के आईजी के बेटे ने चलाई थी द विलो कैफे में गोली, चंडीगढ़ पुलिस ने की आरोपी की पहचान Chandigarh News Updates

Chandigarh: पंजाब के आईजी के बेटे ने चलाई थी द विलो कैफे में गोली, चंडीगढ़ पुलिस ने की आरोपी की पहचान Chandigarh News Updates

String Theory, a Berlin-based sitar band featuring international musicians, makes its debut in Thiruvananthapuram Today World News

String Theory, a Berlin-based sitar band featuring international musicians, makes its debut in Thiruvananthapuram Today World News