in

टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, पहली बार 22 साल के खिलाड़ी को दिया मौका – India TV Hindi Today Sports News

टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, पहली बार 22 साल के खिलाड़ी को दिया मौका – India TV Hindi Today Sports News
#

[ad_1]

Image Source : AP
बांग्लादेश

क्रिकेट जगत में इस समय IPL की धूम मची हुई है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। बांग्लादेश ने टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच 20 अप्रैल से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए मेजबान टीम के स्क्वॉड की घोषणा हो गई है। बांग्लादेश ने 22 साल के तेज गेंदबाज तनजीम हसन साकिब को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। तनजीम ने बांग्लादेश के लिए व्हाईट बॉल फॉर्मेट में 28 मैच खेले हैं। वहीं, पिछली सीरीज में खेलने वाले शहादत हुसैन, हसन महमूद और शोरफुल इस्लाम को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है।

नजमुल हुसैन शांतो संभालेंगे कमान

टीम के नियमित कप्तान नजमुल हुसैन शांतो, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज से चूक गए थे, टीम की कमान संभालेंगे। अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम भी टीम में वापसी कर रहे हैं। रहीम बांग्लादेश के लिए पिछली टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे। बता दें, बांग्लादेश ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज साल 2024 में नवंबर में वेस्टइंडीज के घर में खेली थी। 2 मैचों की ये टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। सीरीज का पहला मैच वेस्टइंडीज ने जीता था जबकि दूसरे मैच में बांग्लादेश ने 101 रनों से बाजी मारी थी। 

20 अप्रैल से होगा सीरीज का आगाज

बांग्लादेश को अपने दूसरे तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद का साथ नहीं मिल पाएगा, जो चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे है। लिटन दास भी पाकिस्तान सुपर लीग में अपनी प्रतिबद्धताओं के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। PSL में लिटन कराची किंग्स के लिए खेलेंगे। मुशफिकुर रहीम, जिन्होंने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे प्रारूप से संन्यास ले लिया था, रेड बॉल क्रिकेट टीम का हिस्सा बने हुए हैं। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का 20 अप्रैल से सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आगाज होगा। सीरीज दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 28 अप्रैल से चटगांव में खेला जाएगा। 

जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का स्क्वॉड: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, महिदुल इस्लाम भुइयां अंकोन, जेकर अली अनिक (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज (उपकप्तान), ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, सैयद खालिद अहमद, तंजीम हसन साकिब।

#

बांग्लादेश दौरे के लिए जिम्बाब्वे की टेस्ट टीम: क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैंपबेल, बेन कुरेन, ट्रेवर ग्वांडू, वेस्ली माधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, विंसेंट मसेकेसा, न्याशा मायावो, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची, तफदजवा त्सिगा, निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स।

यह भी पढ़ें:

MI के पूर्व फील्डिंग कोच बांग्लादेश क्रिकेट टीम से जुड़े, 2027 वर्ल्ड कप तक संभालेंगे ये अहम जिम्मेदारी

रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB कर रही है कमाल, आज तक कोई भी टीम नहीं कर पाई थी ऐसा

#

Latest Cricket News



[ad_2]
टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, पहली बार 22 साल के खिलाड़ी को दिया मौका – India TV Hindi

Rajat Sharma’s Blog | टैरिफ युद्ध: निवेशक सावधान रहें – India TV Hindi Politics & News

Rajat Sharma’s Blog | टैरिफ युद्ध: निवेशक सावधान रहें – India TV Hindi Politics & News

Iran’s Foreign Minister says he will have indirect talks with U.S. envoy over Tehran’s nuclear programme Today World News

Iran’s Foreign Minister says he will have indirect talks with U.S. envoy over Tehran’s nuclear programme Today World News