[ad_1]
लॉर्ड्स का ऐतिहासिक मैदान, एक जबरदस्त टेस्ट मैच का गवाह बन रहा है. भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच (IND vs ENG 3rd Test) इसी मैदान पर खेला जा रहा है, जिसमें दोनों टीमों की पहली पारी 387 रनों पर समाप्त हुई थी. पहली पारी के बाद किसी को बढ़त नहीं मिली, इसलिए अब टीम इंडिया को इंग्लैंड की दूसरी पारी के स्कोर के हिसाब से टारगेट मिलेगा. इससे पहले भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरे, यहां जानिए भारत का लॉर्ड्स मैदान में चेज रिकॉर्ड कैसा है.
लॉर्ड्स पर भारत का चेज रिकॉर्ड
लॉर्ड्स मैदान में भारत ने अब तक कुल 19 मैच खेले हैं, जिनमें से 11 ऐसे मौके रहे जब टीम इंडिया टारगेट को चेज करने के इरादे से मैदान में उतरी थी. इनमें से भारतीय टीम सिर्फ एक बार चेज करते हुए लॉर्ड्स मैदान पर जीत पाई है. भारत की यह जीत साल 1986 में आई थी, जब टीम इंडिया ने कपिल देव की कप्तानी में लॉर्ड्स टेस्ट जीता था. लॉर्ड्स पर भारतीय टीम का चेज रिकॉर्ड कुछ ऐसा है. यहां उसे चेज करते समय सिर्फ एक जीत मिली है, 7 बार उसे हार मिली है और तीन मौकों पर चेज करते समय टीम इंडिया मैच को ड्रॉ करवाने में सफल रही थी.
लॉर्ड्स पर भारत का सबसे सफल रन चेज
लॉर्ड्स मैदान पर किसी टेस्ट में सबसे बड़ा रन चेज 344 रनों का है, जो वेस्टइंडीज ने 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ हासिल किया था. वेस्टइंडीज इसी एकमात्र टीम है, जिसने लॉर्ड्स टेस्ट में 300 से ज्यादा टारगेट हासिल किया है. वहीं भारतीय टीम आज तक 300 तो क्या 200 रनों का टारगेट भी चेज नहीं कर पाई है. टीम इंडिया का लॉर्ड्स मैदान पर सबसे सफल रन चेज 136 रनों का है, जो उसने 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ प्राप्त किया था.
यह भी पढ़ें:
वो टेस्ट मैच जो 112 साल तक चला, हैरान कर देगी क्रिकेट की यह घटना; कहानी आपको हिला देगी
[ad_2]
टेस्ट में लॉर्ड्स पर चेज करते हुए ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, आंकड़े हिला देने वाले