in

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं? लिस्ट में कितने भारतीय Today Sports News

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं? लिस्ट में कितने भारतीय Today Sports News

[ad_1]

Test Cricket Record: टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट लेना किसी भी गेंदबाज के करियर की बड़ी उपलब्धि मानी जाती है. यह न सिर्फ मैच के नतीजे को प्रभावित करता है, बल्कि खिलाड़ी की गेंदबाजी क्षमता को भी दर्शाता है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कई दिग्गज गेंदबाजों ने यह कारनामा कई बार दोहराया है, लेकिन कुछ नाम ऐसे हैं जिन्होंने इस सूची में खुद को शीर्ष पर स्थापित कर लिया है. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया है.

मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 67 बार

1992 से 2010 के बीच श्रीलंका के लिए खेलने वाले मुथैया मुरलीधरन ने 133 टेस्ट मैचों की 230 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 800 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 67 बार एक पारी में पांच विकेट लिए, जो अब तक कोई भी खिलाड़ी नही तोड़ पाया है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9/51 का रहा और यही नही उन्होंने 22 बार मैच में 10 विकेट भी लिए हैं. मुरली ने 22.72 की औसत और 2.47 की इकॉनमी से गेंदबाजी की. 

रविचंद्रन अश्विन (भारत) – 37 बार

भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है. उन्होंने 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, अब तक वे 37 बार एक पारी में 5 विकेट लेने में सफल रहे हैं. उन्होंने 106 टेस्ट मैचों की 200 पारियों में 537 विकेट चटकाए हैं. अश्विन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59 रन पर 7 विकेट लेने का है. उनकी गेंदबाजी औसत 24.00 और स्ट्राइक रेट 50.73 है. इसके अलावा उन्होंने अब तक 8 बार मैच में 10 विकेट भी लिए हैं.

शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) – 37 बार

ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने भी 37 बार टेस्ट में 5 विकेट झटके हैं. 145 मैचों की 273 पारियों में उन्होंने 708 विकेट लिए और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8 विकेट और 71 रन का रहा. उनका गेंदबाजी औसत 25.41 रहा और उन्होंने 10 बार मैच में 10 विकेट लिए थे. 

रिचर्ड हेडली (न्यूज़ीलैंड) – 36 बार

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड हेडली ने यह कारनामा कुछ ही मैचों में कर दिया था. उन्होंने सिर्फ 86 टेस्ट मैचों में ही 36 बार 5 विकेट लिए हैं. उन्होंने कुल 431 विकेट लिए और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9/52 का रहा. यही नही 9 बार उन्होंने मैच में 10 विकेट भी लिए हैं.

अनिल कुंबले (भारत) – 35 बार

इस लिस्ट में एक और भारतीय दिग्गज का नाम शामिल हैं. भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों की 236 पारियों में 619 विकेट लिए हैं. उन्होंने 35 बार पारी में 5 विकेट और 8 बार मैच में 10 विकेट लेकर अपना नाम इस लिस्ट में दर्ज कर लिया है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 74 रन देकर 10 विकेट चटकानें का है, जो एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का दुर्लभ रिकॉर्ड भी है.

[ad_2]
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं? लिस्ट में कितने भारतीय

आगे बढ़ रहा हिंदुस्तान… दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की राह पर भारत Business News & Hub

आगे बढ़ रहा हिंदुस्तान… दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की राह पर भारत Business News & Hub

Germany says ‘very insufficient’ aid entering Gaza Today World News

Germany says ‘very insufficient’ aid entering Gaza Today World News